बहादुरपुर : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7/1 के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. इसमें 7/1 से गीता देवी विजय हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सगी बहन सीमा देवी को 8500 से अधिक मतों से पराजित किया. बहादुरपुर देेकुली पंचायत निवासी रामलखन पासवान की पत्नी गीता देवी ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायतों के आमलोगों की है.
Advertisement
सगी बहन को हरा गीता बनीं जिला पार्षद
बहादुरपुर : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7/1 के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. इसमें 7/1 से गीता देवी विजय हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सगी बहन सीमा देवी को 8500 से अधिक मतों से पराजित किया. बहादुरपुर देेकुली पंचायत निवासी रामलखन पासवान की पत्नी गीता देवी ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं […]
इधर दिलाबरपुर पंचायत से मुखिया पद मनीषा कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सरस्वती देवी को 234 मतों से, सरपंच चांदी कुमारी ने मुनैजा खातून को 336 से पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 9 से उम्मत खातून ने भारती को 112 मत से, पंस क्षेत्र संख्या 10 से राधा देवी ने निकहत परवीन को 22 मतों से पराजित किया.
वाजितपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी किरण देवी ने मनीषा देवी को 636 मत से, सरपंच मीनाक्षी देवी ने रेणू देवी को 623 मत से, पंस क्षेत्र संख्या 11 से प्रमोद कुमार राणा ने बैद्यनाथ यादव को 394 मत से, पिड़री पंचायत से मुखिया प्रत्याशी तिलिया देवी ने नागेश्वर पासवान को 342 मतों से, सरपंच इंद्रजीत दास ने श्याम संुदर पासवान को 40 मतों से, बरुआरा पंचायत में मुखिया यमुना देवी ने नईमा बानो को 10 मत से, सरपंच सोनी देवी ने रुकमिनी देवी को 465 मतों से, पंस क्षेत्र 15 से ललित मंडल ने देवकुमार झा को 188 मतों से,
पंस क्षेत्र 14 से गीता देवी ने रामदाय देवी को 440 मतों से, हरिपट्टी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कै लाश कुमार ने सुधा देवी को 145 मत से, पंस क्षेत्र 16 से नीलू देवी ने लक्ष्मी देवी को 242 मत से, पंस क्षेत्र 174 से पंकज पासवान ने संजीव कुमार को 15 मतों से, डरहार पंचायत से किरण चौधरी ने देवकी देवी को 349 मतों से, सरपंच नवीना देवी ने मीरा देवी को 78 मतांे से, पंस मणिकांत बेलदार ने सीताराम मंडल को 78 मतों से, बहादुरपुर देकुली पंचायत से मुखिया नंदलाल ठाकुर, सरपंच मोहन साह, पंस क्षेत्र 19 से रजनी देवी, पंस क्षेत्र संख्या 20 से बबीता देवी विजयी घोषित की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement