दरभंगा : गुल्लोबाड़ा फीडर में एक अतिरिक्त फीडर निर्माण के कारण रविवार को चार घंटे इस फीडर की बिजली गुल रही. गुल्लोबाड़ा फीडर शहरी क्षेत्र का सबसे बड़े फीडर है. बड़ा बाजार, हजारीनाथ मंदिर के निकट से गुल्लोबाड़ा, मशरफ बाजार, किलाघाट, लालबाग, भगवानदास, मिर्जापुर तक फैले इस फीडर में कहीं भी कोई खराबी आने पर पूरे फीडर को बंद करना पड़ता है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति से वंचित होना पड़ता है. गुल्लोबाड़ा फीडर को दो पार्ट में बांटा गया है.
नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि लंबा फीडर होने के कारण इसपर लोड काफी था. नया फीडर का निर्माण किया गया है. इससे दोनों फीडर पर लोड कम हो जायेगा. दूसरी ओर पंडासराय पावर सब स्टेशन में लाइटिंग एडजेस्टर लगाने के कारण करीब तीन घंटे बिजली गुल रही. इस कारण सामान्य फीडर, इमरजेंसी फीडर से आपूर्ति भी बंद रही.