दरभंगा : भारत विकास परिषद की विद्यापति शाखा की ओर से मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. मानव शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक दांत के प्रति कुछ ज्यादा ही लापरवाह रहते है. इस वजह से दांत असमय ही खराब हो जाते हैं. दांतों में सड़न आ जाती है. ठीक से दांतों की सफाई नहीं करने से मूंह से बदबू आती रहती है.
बंगलागढ़ स्थित रोजी चाइल्ड स्कूल में आयोजित इस शिविर में पांच सौ बच्चों के दांतों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. मौके पर अध्यक्ष गौरव सिन्हा, अनिल अग्रवाल, ईशोम कुमार, विनोद सिंह, डॉ अवनीश कुमार, डॉ अनुप कुमार घोष,डॉ अमिताभ रंजन,मथुरानंद झा मौजूद थे.