31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर हत्याकांड के आरोपितों की पेशी

दरभंगा : जिले के चर्चित दो इंजीनियरों की हत्या मामले में जेल में बंद आरोपितों की गुरुवार को न्यायालय में पेशी हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच सभी आरोपितों को दरभंगा व्यवहार न्यायालय लाया गया. सभी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेशी के लिए लाया गया. परंतु प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार […]

दरभंगा : जिले के चर्चित दो इंजीनियरों की हत्या मामले में जेल में बंद आरोपितों की गुरुवार को न्यायालय में पेशी हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच सभी आरोपितों को दरभंगा व्यवहार न्यायालय लाया गया. सभी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेशी के लिए लाया गया. परंतु प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार पांडेय के नहीं रहने के कारण सभी आरोपितों को वापस मंडलकारा भेज दिया गया.

गुरुवार को बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम में दो इंजीनियरों की दिनहाड़े एके 47 से भून देने के मामले में जेल में बंद आरोपितों की कोर्ट में पेशी के लिये लाया गया. इसमें बहेड़ी की प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी, पिंटू तिवारी,ऋषि कुमार झा उर्फ ऋषि झा, करण झा, सुबोध दूबे उर्फ अजय कुमार द्विवेदी, अंचल झा, चुन्नू मिश्र उर्फ सुमित मिश्र, टून्ना झा, निकेश दूबे उर्फ राजेश्वर कुमार राघवेन्द्र उर्फ अभिनीत दूबे,
अजय कुमार उर्फ पिंटू लाल देव, संजय लाल देव एवं पिंटू झा उर्फ बाबा शामिल है. गोपालगंज जेल में बंद अभिषेक झा, सीतामढ़ी जेल में बंद विकास झा एवं भागलपुर केन्द्रीय कारा में बंद संतोष झा पेशी के लिए नहीं लाया गया. प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार पांडेय की अदालत में इन आरोपितों को पेशी के लिए लाया गया था. न्यायाधीश के नही रहने के कारण अगली तिथि 26 जून निर्धारित की गयी है, जिस दिन सभी आरोपितों को पेश होना होगा.
बता दें कि बहेड़ी इंजीनियर हत्या कांड में सत्रवाद 146/16 चल रही है. इस मामले में कुल 16 को आरोपित किया गया है. जिसमें पंद्रह आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि मुख्य आरोपित मुकेश पाठक अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
बहेड़ी की प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी समेत 12 आरोपितों को कोर्ट में किया गया पेश
जिले के बाहर के जेलों में बंद तीन आरोपित को नहीं किया गया पेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें