सिंहवाड़ा : अपहरण कर हत्या कर देने के आरोपी गायघाट थाना क्षेत्र के जांताडीह निवासी रौशन कुमार चौधरी को सिंहवाड़ा पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया.
जानकारी के अनुसार सिंहवाड़ा दक्षिणी पंचायत के लालपुर निवासी अजय कुमार पाण्डेय ने अपनी पत्नी उजाला कुमारी को बहला फुसलाकर दो लाख रुपया नकद एवं आभूषण के साथ अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए पांच मई को सिंहवाड़ा थाना में कांड संख्या 63/16 दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष राशीद प्रवेज ने बताया कि विवाहिता का अभी पता नही चल पाया है. जल्द ही उसका भी पता चल जायेगा.