दरभंगा : नाला खोदने के दौरान खान चौक के निकट बीएसएनएल का मेन केबुल कटने से शहर के आधे भाग का लैंड लाइन डेड है. मौलागंज से शिवधारा तक के सभी बेसिक टेलीफोन डेड हैं. सूत्रों के अनुसार खान चौक के निकट नगर निगम के जेसीबी से नाला खुदाई के दौरान बीएसएनएल का मेन केबुल गत दो मई को कट गया.
बीएसएनएल के तकनीशियन चार मई से कटे केबुल के ज्वाइंटिंग में लगे हैं. लगातार चार दिनों से इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण स्टेट बैंक की सिटी, कादिराबाद, शिवधारा, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक सहित लगभग एक दर्जन बैंक शाखाओं का काम प्रभावित है. इस बाबत पूछे जाने पर एसडीओ फोन ने बताया कि केबुल ज्वाइंटिंग का काम चल रहा है. एक-दो दिनों में सभी शिकायत दूर हो जायेगी.