दरभंगा : सूबे के छह मेडिकल कॉलेजों को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर चर्चा में आये विकास कुमार उर्फ गुड्डू बाबा बुधवार को डीएमसीएच अधीक्षक से मिलकर दवा खरीद, सफाइ आदि के भुगतान का ब्योरा मांगा. इसके पूर्व गुड्डू बाबा डीएमसीएच के लिए खरीदे गये मशीन उपकरण का ब्योरा मांग चुके हैं. इससे कार्यालय में हड़कंप मचा है.
दवा खरीद का मांगा ब्योरा
दरभंगा : सूबे के छह मेडिकल कॉलेजों को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर चर्चा में आये विकास कुमार उर्फ गुड्डू बाबा बुधवार को डीएमसीएच अधीक्षक से मिलकर दवा खरीद, सफाइ आदि के भुगतान का ब्योरा मांगा. इसके पूर्व गुड्डू बाबा डीएमसीएच के लिए खरीदे गये मशीन उपकरण का ब्योरा मांग चुके हैं. इससे कार्यालय में हड़कंप […]
गुड्डू बाबा ने वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 में स्थानीय स्तर पर दवा खरीद, मांग पत्र, भुगतान विपत्र, कार्यालय के नोट सीट भी उपलब्ध कराने को कहा है. सूचना के तहत सत्र 2014-15 और 15-16 का दवा भंंडार, शल्य भंडार से संबंधित भंडार पंजी भी उपलब्ध कराने को कहा गया है. मांग पत्र के अनुसार, गार्ड,
साफ सफाई, ट्रॉली आदि की सेवा से संबंधित निविदा पत्र एग्रीमेंट पेपर, कर्मियों का इएसआइ, ईपीएफ नंबर के साथ छाया प्रति उपलब्ध कराने को कहा है. गत दो वित्तीय सत्र में एनजीओ को कितनी राशि भुगतान किया गया है उसका भी कागजात उपलब्ध कराने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement