पंचायत चुनाव. दिलायी शराब नहीं पीने की शपथ
Advertisement
प्रत्याशियों को पढ़ाया आचार संहिता का पाठ
पंचायत चुनाव. दिलायी शराब नहीं पीने की शपथ पतारडीह : पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को भोलेश्वर स्थान प्रांगण में चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाने के साथ ही शराब नहीं पीने को लेकर प्रत्याशियों को शपथ दिलायी गयी. इस बैठक सह कार्यशाला में तारडीह प्रखंड के सभी पदों पर भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने […]
पतारडीह : पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को भोलेश्वर स्थान प्रांगण में चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाने के साथ ही शराब नहीं पीने को लेकर प्रत्याशियों को शपथ दिलायी गयी. इस बैठक सह कार्यशाला में तारडीह प्रखंड के सभी पदों पर भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने भाग लिया. जिला परिषद से लेकर मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य तथा वार्ड सदस्य एवं पंच पद के अभ्यर्थियों ने भाग लिया. आचार संहिता के संबंध में विस्तार से इस मौके पर जानकारी दी गयी.
इसके तहत प्रचार के संबंध में, पोस्टर तथा बैंनर लगाने, वाहन के उपयोग, चुनावी खार्च, चुनाव के दिन तथा चुनाव से पहले आचार संहिता के उल्लंघन, वोटर को डराने-धमकाने, शराब के उपयोग, कमजोर वोटर को डरान, चुनाव के दौरान वोटर को प्रलोभन देने आदि के बावत बताया गया.
साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार कैसे करें, कब तक करें, सभा, जुलूस कैसे निकालें इस संबंध में भी बताया गया. वहीं जुलूस या सभा के लिये किस से परमीशन लिया जाएगा, शराब बांटते पकड़े जाने पर, शराब पीते पकड़े जाने पर कितना या कौन सी सजा मिलेगी आदि ढेर सारे बिन्दुओं पर बारीकी से चार्चा की गयी.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जेडए हसन ने विशेष रूप से बताया. डीडीसी विवेकानंद झा ने सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करते इस कार्यशाला के उदेश्य क बारे में बताया. वहीं एसएसपी सत्यवीर सिंह ने चुनाव के दौरान कानून तोड़ने तथा आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी. उन्होंने शराब बंदी के बाद क्षेत्र में शांति कायम रखने तथा अप्रिय घटना में कमी के लिए जनता के सहयोग के लिए आभार प्रगट किया.
उन्होंने शराब पर पैनी नजर रखने की बात कह किसी भी समय पुलिस को इस बावत सूचना देने की अपील की. थानाध्याक्ष को इस चुनाव में क्या शाक्ति दिये गये हैं उस संबंध में भी विस्तार से बताया. अंत में शराब नहीं पीने तथा नहीं पिलाने का मौजूद अभार्थियों से शपथ दिलाया. बैठक को आरओ सह बीडीओ महताब अंसारी, सीओ हजारी प्रसाद, बीईओ इख्त खारूल जवां, पीओ एसके राय तथा थानाध्यक्ष सकतपुर रमेश कुमार तथा मनीगाछी थानाध्यक्ष संजय कुमार के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड शिक्षा अधिकारी इख्तखारु ल जवां ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement