31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव. एसएसपी व डीडीसी ने पढ़ाया आचार संहिता का पाठ

आचार संहिता उल्लंघन पर प्रत्याशियों पर होगी कार्रवाई पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाया जा रहा है. आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई करने का िनर्देश दिया गया है. कुशेश्वरस्थान : पंचायत चुनाव को लेकर नन्द किशोर उच्च विद्यालय सत्तीघाट में सोमवार को एसएसपी सत्यवीर सिंह व डीडीसी विवेकानंद झा ने […]

आचार संहिता उल्लंघन पर प्रत्याशियों पर होगी कार्रवाई

पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाया जा रहा है. आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई करने का िनर्देश दिया गया है.
कुशेश्वरस्थान : पंचायत चुनाव को लेकर नन्द किशोर उच्च विद्यालय सत्तीघाट में सोमवार को एसएसपी सत्यवीर सिंह व डीडीसी विवेकानंद झा ने कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के साथ बैठक कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन का पाठ पढ़ाया. इसमें एसएसपी श्री सिंह चुनाव प्रचार के दौरान बिना अनुमति के वाहन,लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करने,वोटरों के बीच प्रलोभन,गिफ्ट वितरण ,डरा धमका कर वोट लेने सहित विभिन्न प्रकार से होने वाले चुनाव आचार संहिता उल्लंघन होने पर वाले मुकदमे की धारा व सजा की जानकारी दी.
उम्मीदवार व निर्वाचन अभिकर्ता को पहचान पत्र निर्वाची पदाधिकारी से बनवा लेने की बात भी कही. सरकारी कर्मी को चुनाव के दौरान किसी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने पर कार्रवाई के दौरान नौकरी तक जाने की बात कही. साथ ही प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी को लेकर शराब के साथ पकड़े जाने,शराब पीने पिलाने वालो पर कठोर कारवाई व दस साल तक कारावास,एक से दस लाख तक का जुर्माना किये जाने की बात भी कही.
शांतिपूर्ण ,भयमुक्त व स्वच्छ पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी रहने की बात भी उन्होंने बतायी. वहीं बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व उम्मीदवारों को शराब बंदी को सफल बनाने का संकल्प दिलाया.बैठक में एसडीओ मो. शफीक,डीएसपी सुरेश कुमार,सीओ कृष्ण कुमार सिंह,नरेन्द्र कुमार,बीडीओ राकेश रौशन, एमओ शिवधारी साह तथा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित उम्मीदवार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें