दरभंगा : गंगवारा ग्रिड में 132 केवी लाइन का जम्फर कटने से मंगलवार को चार घंटे जिले की बिजली गुल रही. दोपहर तीन बजे इस खराबी को दूर कर लाइन चालू किया गया तो थोड़ी देर बाद ही लो वोल्टेज की समस्या आ गयी. जिसके कारण बिजली का ट्रिपिंग बार-बार होता रहा. जानकारी के अनुसार तेज पछिया हवा के कारण दिनभर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है.
विभाग की ओर से फुल लोड बिजली मिलने के बाद उसका उपयोग केवल शहर में ही होने पर ग्रिड से हाइवोल्टेज होकर लाइन ट्रिप हो जाता है. इसके कारण बार-बार शहर में भी लाइन ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती है. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि तेज पछिया हवा जबतक अपने शवाब पर रहेगा, विद्युत आपूर्ति को प्रभावित करेगा .