23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन 573 ने भरे नामजदगी के परचे

प्रखंड मुख्यालय पर दिनभर रही गहमागहमी केवटी : अंतिम चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन में समय के साथ भीड़ बढ़ती जा रही है. सोमवार को 573 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया. सोमवार को भीषण गरमी व तेज पछिया के बीच प्रखंड मुख्यालय पर दिन भर गहमा गहमी बनी रही. मुखिया […]

प्रखंड मुख्यालय पर दिनभर रही गहमागहमी

केवटी : अंतिम चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन में समय के साथ भीड़ बढ़ती जा रही है. सोमवार को 573 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया. सोमवार को भीषण गरमी व तेज पछिया के बीच प्रखंड मुख्यालय पर दिन भर गहमा गहमी बनी रही.
मुखिया पद के लिए 93, सरपंच 38, पंचायत समिति 71, वार्ड सदस्य 272 तथा पंच पद के लिए 99 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन परचा जमा किया. समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में उम्मीदवारों के पहुंचने की वजह से मुख्यालय परिसर के बाहर मेले सा नजारा बना रहा.
दरभंगा-जयनगर एनएच 105 पर दडि़मा, रनवे, केवटी, बनवारी, आदि स्थल पर कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार रहने के कारण जाम की स्थिति बनी रही. यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने तथा विधि व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए पुलिस पसीना बहाती रही.
अंतिम दिन मुखिया के लिए 26 ने भरे परचे : हायाघाट. नौवें चरण के चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन प्रखण्ड कार्यालय में उमीदवारों की काफी भीड़ देखी गयी. अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 26 , सरपंच के लिए 14 , पंसस के लिए 24 और वार्ड सदस्य के लिए कुल 95 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा. उक्त आश्य की जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेम कुमार ने बताया की अभ्यथी को समीक्षा का समय 13 अप्रैल को दिया गया है.
प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज : कमतौल. मुरैठा पंचायत के सरपंच प्रत्याशी भारती मिश्र तथा निवेदक इंद्रमोहन मिश्र पर सम्पति विरूपण अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उलंघन को लेकर बीडीओ रागिणी साहू द्वारा आवेदन दिया गया था.
कई प्रत्याशियों ने वापस लिया नामांकन : मनीगाछी. 23 मई को आठवें चरण में प्रखंड के कुल 22 पंचायतों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर सोमवार को नाम वापसी का काम सम्पन्न हो गया. मुखिया पद के लिए 13,सरंपच के लिए 6 पंससं के लिए 1 वार्ड सदस्य के लिए 2 एवं पंच सदस्य 2 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है. उक्त जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुभाष कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें