दरभंगाः सदर प्रखंड में बनने वाले सौ बेडों के अस्पताल के निर्माण को लेकर नगर विधायक संजय सरावगी ने कवायद तेज कर दी है. इसके लिए वे जोरशोर से लगे हुए हैं. इस कड़ी में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार से पटना में मुलाकात की. उनसे जनहित में शीघ्र अस्पताल भवन निर्माण का आग्रह किया. श्री सरावगी ने बताया कि प्रधान सचिव ने जल्द निर्माण आरंभ कराये जाने का आश्वासन दिया.
सनद रहे कि नगर विधायक ने इस सिलसिले में 4 जनवरी को जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी कुमार रवि से मुलाकात की थी. उनसे भी शीघ्र निर्माण के लिए सरकार ने डीपीआर भेजने का आग्रह किया था. मालूम हो कि भवन निर्माण के लिए 22 अगस्त 2013 से डीपीआर बनकर तैयार है. करीब डेढ़ साल पहले नगर विधायक के सत्प्रयास से गोशाला सोसाइटी ने सारामोहनपुर में अपनी जमीन अस्पताल के लिए उपलब्ध करा दी थी.
इसके बाद से कागजी प्रक्रिया चलती रही. डीपीआर भी बन गया. आर्च लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने विभाग को प्राक्कलन डिजाइन बनाकर डीपीआर सुपुर्द कर दिया. अब प्रशासन को सरकार के पास इसे भेजना है. इसके लिए श्री सरावगी ने जिलाधिकारी से आग्रह किया था.