दरभंगाः डीएम कुमार रवि ने जिला के 140 वें स्थापना दिवस समारोह व नव वर्ष की पूर्व संध्या पर समस्त जिलावासियों से हर क्षेत्र में विकसित दरभंगा बनाने का आहवान किया है. नेहरू स्टेडियम में स्थापना दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि 139 वर्ष के इस जिला में कई उतार-चढ़ाव व झंझावतों को झेलकर विकास की राह पर अग्रसर है. उन्होंने कमजोर वर्गों की उन्नति के लिए सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में जिला प्रशासन प्रयत्नशील है.
176 लाभुकों को मिला वास भूमि का पर्चा
मंगलवार को नेहरू स्टेडियम में 176 परिवारों को वास भूमि हेतु 3 डिसमिल भूमि का पर्चा डीएम ने दिया. इसे साथ-साथ विभिन्न बैंकों के द्वारा 1798 लोगों के बीच 19.90 करोड़ का ऋण भी वितरित किया. इसमें केबीसी के तहत 1523 लाभुकों को 5.15 करोड़, 65 छात्रों के बीच 2.65 करोड़ का शिक्षा ऋण, डेयरी व मुर्गी पालन के लिए 9 लाभुकों के बीच 16 लाख, 34 लाभुकों को गृह ऋण के रूप में 2.81 करोड़ तथा 106 लाभुकों को दूसरे ऋण के रूप में 2.30 करोड़ रुपये दिये गये.
90 प्रतिशत बच्चों का हुआ टीकाकरण
मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत 11 छात्रों को 10-10 हजार की राशि का चेक वितरण किया गया. वहीं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अन्तर्गत 65 लाभुकों को 20-20 हजार की राशि का चेक तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत 300 लाभुकों को 05-05 हजार की राशि चेक के माध्यम से वितरित किया गया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि जिले के विभिन्न विद्यालयों में सामाजिक उत्सव के अन्तर्गत छात्रवृत्ति, पोंशाक, साईकिल का वितरण किया जा रहा है. साथ ही अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण, पाठ्य पुस्तकों का वितरण सुचारू रूप से किया जा रहा है. जिले में मध्याह्न भोजन योजना अन्तर्गत 62-65 प्रतिशत बच्चे लाभान्वित हो रहे है. इसी प्रकार 75 प्रतिशत की उपस्थिति पर 60-65 छात्रों को पोंशाक एवं छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है.
डीएम ने स्वास्थ्य सेवा के संबंध में कहा की डी एम सी एच जिले का गौरव है. हाल के दिनों में इसकी स्थिति में और अधिक सुधार के प्रयास हो रहे है. उन्होने कहा की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगातार सुविधा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है. सभी प्रखण्डो में एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चौबीसों घंटे स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक, परिचारिका, की नियुक्ति की गई है तथा नियमित जनरेटर सेवा उपलब्ध कराई गई है. नियमित टीकाकरण अन्तर्गत पोंलियो पर विजय प्राप्त किया गया है तथा अन्य रोगो की मारक क्षमता बढ़ाने हेतु 90 प्रतिशत बच्चो को टीकाकरण किया गया है.
उन्होने जिले में सड़क एवं पुल-पुलियों की चर्चा करते हुए कहा की आज इनके माध्यम से आवागमन को सुगम बनाया गया है. हाल के दिनों में गंडोल- बिरौल सड़क का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया था, जिसपर कार्य प्रारंभ है. उन्होने कहा की हमारे बीच अनेक चुनौतियाँ है जिन पर सफलता के लिये सभी वगोर्ं के नागरिकों एवं युवाओं, महिलाओ से सहयोग की आवश्यकता है. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन भ्रष्टाचार पर जिरो टोलेरेन्स की निति का पालन हेतु संकल्पित है. उन्होने जिले के समस्त पदाधिकारियों से आग्रह किया है की लोगो को बेहतर सेवा प्रदान करने में आगे आएं. इस अवसर पर अपर समाहत्र्ता दिनेश कुमार, उप विकास आयुक्त भरत झा, नगर आयुक्त परमेश्वर राम, सहित जिला/ अनुमंडल/ प्रखंड के पदाधिकारी , बैंको के एलडीएम, सहित अन्य पदाधिकारी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, जिले के विभिन्न प्रखंडो से आए लाभुक, एवं संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे.