जिप के लिए नौ अभ्यर्थियों का नामांकन दरभंगा : जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन को लेकर प्रत्याशियों की भीड़ गुरुवार को कम रही. नवम चरण के लिए चल रहे नामांकन के क्रम में हायाघाट के दो तथा दरभंगा प्रखंड के तीन निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 9 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. हायाघाट से पांच ने किया परचा दाखिल हायाघाट प्रखंड के दो जिप निर्वाचन क्षेत्र 6/1 तथा 6/2 से गुरुवार को पांच नामांकन किये गये. इसमें 6/1 से तीन अभ्यर्थी फरहाना खातुन,अंजूम आरा एवं शीला देवी ने तथा 6/2 से दो अभ्यर्थी सुनैना देवी एवं काजल देवी ने परचा दाखिल किया. सर्वाधिक नामांकन सदर के 4/3 में नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन सर्वाधिक तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा. इसमें रहवर जहां, श्वेता कुमारी और रीतू रेशमी के नाम शामिल है. जबकि जिप निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4/2 से मात्र एक नामांकन रूखसार नसीम ने किया तथा 4/1 में कोई नामांकन नहीं हो सका. दशम चरण के लिए कटा 18 एनआर पंचायत चुनाव में दशम चरण के लिए नामांकन 8 अप्रैल से आरंभ हो रहा है. जिप नामांकन के लिए अधिसूचना जारी होते ही पहले दिन गुरुवार को 18 प्रत्याशियों ने एनआर कटाया.
जिप के लिए नौ अभ्यर्थियों का नामांकन
जिप के लिए नौ अभ्यर्थियों का नामांकन दरभंगा : जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन को लेकर प्रत्याशियों की भीड़ गुरुवार को कम रही. नवम चरण के लिए चल रहे नामांकन के क्रम में हायाघाट के दो तथा दरभंगा प्रखंड के तीन निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 9 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. हायाघाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement