27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे लगाया बैनर तो होगी कार्रवाई

सड़क किनारे लगाया बैनर तो होगी कार्रवाई डीएम ने पढ़ाया आदर्श आचार संहिता का पाठनशा मुक्त जिला बनाने को मांगा सहयोगउल्लंघन करनेवालों के विरूद्ध दी कठोर कार्रवाई की चेतावनीफोटो. 1 व 2परिचय. इंट्रो. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण में जाले में मतदान होना है. जिलाधिकारी व एसएसपी ने सरकारी महकमा के अधिकारियों व […]

सड़क किनारे लगाया बैनर तो होगी कार्रवाई डीएम ने पढ़ाया आदर्श आचार संहिता का पाठनशा मुक्त जिला बनाने को मांगा सहयोगउल्लंघन करनेवालों के विरूद्ध दी कठोर कार्रवाई की चेतावनीफोटो. 1 व 2परिचय. इंट्रो. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण में जाले में मतदान होना है. जिलाधिकारी व एसएसपी ने सरकारी महकमा के अधिकारियों व चुनावी समर में उतरे ‘सूरमाओं’ को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाने के साथ ही पूर्ण शराबबंदी के लिए समवेत प्रयास पर अपना फोकस रखा.कमतौल : जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम बालमुरु गन डी ने पंचायत चुनाव के अभ्यर्थियों को बुधवार को जाले प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ट्राइसेम भवन के प्रांगण में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने साफशब्दों में कहा कि इसका उल्लंघन करनेवालों पर सख्त कार्रवाई होगी. एक भी पंचायत या गांव इससे वंचित नहीं रह सकेगा. वैसे उन्होंने कार्रवाई शुरू होने की भी बात कही. उन्होंने सभी प्रत्याशी और उनके समर्थकों से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में सहयोग करने की अपील की. डीएम ने कई अभ्यिर्थयों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया.मतदान से किसी को रोका तो कार्रवाईडीएम ने कहा कि लोकतंत्र में वोट डालने का अधिकार सभी वर्ग के लोगों को है. इसलिए वोट डालने के लिए किसी को डराना-धमकाना नहीं चाहिए. जहां से भी इस तरह की शिकायत मिलेगी, कार्रवाई होगी. शराबबंदी को लेकर सख्त कार्रवाई दुहराते हुए कहा शराब रखना ही नहीं पीना भी प्रतिबंधित है. जिन्होंने इसे छुपाकर रखा हो, अविलम्ब नष्ट कर दें. अभियान में पकड़े जाने पर जेल और जुर्माना दोनों सजा भोगनी पड़ सकती है. उन्होंने उम्मीदवारों से कहा कि जहां कहीं भी इसकी बिक्र ी हो रही हो, चुनाव में उपयोग के लिए स्टॉक रखा हो, इसकी सूचना दें. अवश्य कार्रवाई होगी. ऐसी कार्रवाई जिसका उसे अंदाज भी नहीं होगा. उन्होंने चुनाव कायार्ें के लिए किसी भी तरह की शिकायत के लिए अपना मोबाइल नंबर 9473191317 जारी किया.खुद हटा लें बैनर पोस्टरडीएम ने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. अबतक जो हो चुका, अब बस करें. उन्होंने प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने, सार्वजनिक, सरकारी और अन्य प्रतिबंधित स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर खुद ही हटा लेने का निर्देश दिया. साफ शब्दों में कहा कि प्रत्याशी अपने घर-दरवाजे पर चाहे जितना पोस्टर-बैनर लगा लें, दूसरे के घर-दरवाजे पर लगाने से परहेज करें. सड़क के किनारे बैनर लगाने को भी प्रतिबन्ध के दायरे में बताया.दी नये उत्पाद नियम की जानकारीउम्मीदवारों को संबोधित करते हुए एसएसपी सत्यवीर सिंह ने शराबबंदी को लेकर नए उत्पाद नियम कीजानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में किसी प्रकार के शराब के उत्पादन पर प्रतिबन्ध लग चुका है. शराब रखना, पीना और पिलाना सब संज्ञेय अपराध की श्रेणी में है. इसमें 10 वर्ष की सजा और दस लाख जुर्माना सहित मृत्यु दंड का भी प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा की जहां भी किसी ने स्टॉक कर रखा है, सब दायरे में आएंगे. कहा कि कोई भाड़ा के घर में शराब रखता है, पकड़े जाने पर मकान मालिक भी इस दायरे में आ जायेंगे. किसी के खेत में कोई छुपा दिया है, खेत वाले ने सूचना नहीं दी, तो पकड़े जाने पर खेत के मालिक पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि नयी उत्पाद नीति में शराबबंदी को लेकर की जाने वाली छापामारी में बाधा पहंुचाने वालों को आठ वर्ष जेल तथा दस लाख तक जुर्माना का प्रावधान किया गया है.आदी को भेजें डीएमसीएच, होगा उपचारडीएम ने नशेडि़यों को नशा छुड़ाने के लिए डीएमसीएच के डी एडिक्शन सेंटर में भेजने को कहा. बताया कि नशेड़ी की जांच के बाद उसका वहां इलाज भी होगा. इस दौरान उसके साथ रहने वाले परिवार के सदस्यों को भरण-पोषण भत्ता का प्रावधान किया गया है. सरकार किसी को भी मरने नहीं देगी, पूरा इंतजाम के बाद पूर्ण शराब बंदी का निर्णय लिया गया है. अगर आप तैयार हैं तो प्रशासन भी तैयार है, इसके लिए प्रावधान के अनुसार कार्रवाई होगी. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए आपलोगों का सहयोग अपेक्षति है.किरायेदार ने रखी शराब तो मकान मालिक भी फ सेंगेडीएम, एसएसपी ने उपस्थित पदाधिकारियों और महिला-पुरूष उम्मीदवारों को खुद शराब नहीं पीने और दूसरे को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलायी. बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएसपी दिलनवाज अहमद, कमतौल अंचल पुनि अजय कुमार झा, जाले थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह, कमतौल के बरूण कुमार झा, बीडीओ रागिणी साहू, सीओ कैलास चौधरी सहित चुनाव कार्य से जुडे कई वरीय और कनीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें