18000 हो मासिक मानदेय
Advertisement
मांग. आंगनबाड़ी सेविका व सहाियकाओं ने जताया विरोध
18000 हो मासिक मानदेय दरभंगा : छह सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की जिला कमेटी ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया. मांगों में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का दोहन बंद करने व कैबिनेट के फैसले के मुताबिक सेविका-सहायिका की कार्य के दौरान मृत्यु होने पर चार लाख रुपये का अनुदान […]
दरभंगा : छह सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की जिला कमेटी ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया. मांगों में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का दोहन बंद करने व कैबिनेट के फैसले के मुताबिक सेविका-सहायिका की कार्य के दौरान मृत्यु होने पर चार लाख रुपये का अनुदान देने सहित अन्य मांग शामिल है. प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए समाहरणालय की सामनेवाली सड़क पर यातायात ठप हो गया. इ
श्रमिकों का हो रहा शोषण
इसके पूर्व सेविका-सहायिकाओं का जत्था समाहरणालय के धरनास्थल पर पहुंचा. वहां सभा में सीटू के प्रदेश सचिव गणेश शंकर सिंह ने राज्य सरकार को श्रमिक विरोधी बताते हुए कें द्र सरकार पर श्रमिकों का शोषण करने का आरोप लगाया. बीएसएसआर यूनियन के सचिव सत्य प्रकाश चौधरी ने न्यूनतम मानदेय को बढाकर 18 हजार मासिक करने तथा सहायिकाओं को भी इसी अनुपात में मानदेय बढाने की बात कही.
बिहार राज्य अराजपत्रित महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी वर्करों को न्यूनतम मानदेय भी नही दे रही है. वहीं केंद्र सरकार हर योजना को सफल बनाने में आंगनबाड़ी वर्करों का सहयोग तो ले रही है. सभा मेें बीएसएसआर यूनियन के अध्यक्ष नरेश झा, सेविका सहायिका संघ की जिलाअध्यक्ष संगीता देवी, जिला मंत्री शाहीन परवीन ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है. उनसे हर तरह के काम कराने में सरकार आगे रहती है. यह श्रमिकों के श्रम का शोषण है.
सौंपा ज्ञापन
सभा समाप्ति के बाद प्रदर्शनकारियों का जत्था विकासभवन, लहेरियासराय स्टेशन, चट्टी चौक होते हुए डीपीओ कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करता हुआ पहुंचा. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे जिला मंत्री शाहीन परवीन ने मांगों का ज्ञापन आइसीडीएस डीपीओ कार्यालय में सौंपकर दूरभाष पर उनसे बात की. इसके बाद प्रदर्शनकारी जुलूस के शक्ल मे समाहरणालय पहुंचे और अपनी मांगों को दोहराया. डीएम की अनुपस्थिति में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एमजेड हसन से मिलकर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे प्रतिनिधियों ने सीएम के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को पूरा करने की बात कही. प्रदर्शन में श्वेता सुमन, रिंकू कुमारी, आभा कुमारी, किरण कुमारी, विमल झा, ममता देवी, कंचन कुमारी, रीता देवी, मुन्नी देवी, रेशा सिन्हा, अनीता देवी मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement