21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच का सफाई मानक पर नहीं

दरभंगा : डीएमसीएच का आंतरिक सफाई मानक पर नहीं है. इसकी रोज पोल खुलती है लेकिन डीएमसीएच प्रशासन मौन हैं. कारण कुछ भी हो, लेकिन सफाई के नाम पर सरकारी पैसों का दुरूपयोग होता है. इसका खामियाजा मरीज और डाक्टरों को भुगतना पड़ता है. सफाई का एग्रीमेंट डीएमसीएच प्रशासन और शिवानी इंटरप्राइजेज पइना के बीच […]

दरभंगा : डीएमसीएच का आंतरिक सफाई मानक पर नहीं है. इसकी रोज पोल खुलती है लेकिन डीएमसीएच प्रशासन मौन हैं. कारण कुछ भी हो, लेकिन सफाई के नाम पर सरकारी पैसों का दुरूपयोग होता है. इसका खामियाजा मरीज और डाक्टरों को भुगतना पड़ता है.

सफाई का एग्रीमेंट
डीएमसीएच प्रशासन और शिवानी इंटरप्राइजेज पइना के बीच 25 जुलाई 15 को हुआ था. इसमें विभाग एवं वार्डों से सटे नालों, छत एवं दीवाल के झोलों की सफाई, शौचालय एवं स्नानागार की सफाई, दरवाजा एवं खिड़की की सफाई, वार्डों के बेड पेन की सफाई 24 घंटों तीन पालियों में करना है. सफाई अत्याधुनिक मशीन उपकरणों से करना है. एजेंसी को विभागवार एक-एक स्वींग मशीन, वैक्यूम क्लिनर एवं जेंटर क्लिनर का उपयोग करना है.
सफाई कार्य में आने वाले पात्र केमिकल्स एवं मशीन उपकरणां की आपूर्ति एजेंसी को करना है. कचरा को नगर निगम के चयनित स्थल तक रखना है. बायोमेडिकल वेस्ट को अलग-अलग कर इंसीनरेटर तक पहुंचाना है. मशीन उपकरण का भौतिक सत्यापन समय-समय पर हो.
दंड का प्रावधान
अगर एजेंसी की ओर से सफाई में कोताही हुई तो सरकार ने दंड का भी प्रावधान किया है. डीएमसीएच प्रशासन के पदाधिकारी या मरीज की शिकायत पर 1000 से 10,000 रुपये तक आर्थिक जुर्माना तय है. लापरवाही पर एजेंसी को काली सूची में डालने एवं एग्रीमेंट को रद्द करना है.
कौन करेंगे निगरानी
सफाई की निगरानी की जिम्मेवारी अस्पताल अधीक्षक को हरेक दिन हरेक वार्डों में जाकर करना है. सफाई का सत्यापन प्रतिवेदन हरेक दिन स्वास्थ्य प्रबंधक को करना है. प्रतिवेदन एचओडी से होते हुए अस्पताल उपाधीक्षक को सौंपना है.
सफाई की स्थिति
वार्डों एवं विभागों की सफाई झाड़ू से होता है. वार्डों में झोल, बेसीन, खिड़की, कीवाड़, बेडों की सफाई नहीं होती है. अत्याधुनिक मशीन उपकरण से अभीतक सफाई नहीं होती है. फिनायल से कई वार्डों की सफाई नहीं होती है. ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव बड़े अधिकारियों के निरीक्षण पर होता है.
क्या है पेच
सफाई अभियान का नियमित जायजा नहीं लिया जाता है. प्रतिदिन का सत्यापन प्रतिवेदन का खानापूर्ति कई वार्डों में जलापूर्ति का अभाव .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें