दरभंगा : जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डाॅ भरत राय ने रोहित कुमार, राजेश कुमार व मनीष कुमार सिंह पर धमकी देने व जान से मार देने का आरोप लगाते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है. आवेदन के अनुसार 17 मार्च को मिथिला विवि के कुलपति से वार्ता के बाद शासी निकाय गठन के लिए किये गये भूख हड़ताल आंदोलन के दौरान उनसे उक्त तीन लोगों ने मारपीट किया व जान से मारने की धमकी दी. विवि थाना में जब वे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गये तो थाना प्रभारी के नहीं रहने की बात कहते हुए मुंशी ने केस दर्ज नहीं किया. श्री राय ने एसएसपी से विवि थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध किया.
Advertisement
जदयू नेता को जान से मारने की धमकी, एसएसपी से गुहार
दरभंगा : जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डाॅ भरत राय ने रोहित कुमार, राजेश कुमार व मनीष कुमार सिंह पर धमकी देने व जान से मार देने का आरोप लगाते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है. आवेदन के अनुसार 17 मार्च को मिथिला विवि के कुलपति से वार्ता के बाद शासी निकाय […]
24 को शराबबंदी
दरभंगा. होली को लेकर पूर्णत: शराब बंदी 24 मार्च को रहेगी. डीएम के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने यह निर्देश सभी शराब विक्रे ताओं को दिये हैं. होली को लेकर जिले की सभी देसी व विदेशी शराब की दुकानें उक्त तिथि को बंद रहेगी. मालूम हो कि समूचे प्रमंडल में होली को लेकर शराब बंदी 24 मार्च को की गयी है. पूर्व मंे तिथियों को लेकर कुछ भ्रम था जिसे स्पष्ट करते हुए यह निर्देश जारी किया है.
केंद्र सरकार के पेंशनरों को 28 तक जमा करना होगा आधार: दरभंगा. केंद्र सरकार के अधीन कार्यालयों से सेवानिवृत्त हुए पेंशनभोगियों को आधार कार्ड देना होगा. इसके लिए 28 मार्च की तिथि तय की गयी है. एलडीएम डा. हरेकृष्ण झा ने यह सूचना देते हुए बताया कि सभी पेंशनरों का आधार कार्ड उनके खाते से 28 तक लिंक कर देना है. इसको लेकर सभी शाखा प्रबंधकों को सूचना दे दी गयी है. 29 मार्च को सभी इसकी रिपोर्ट एलडीएम को देंगे.
ताकि पता चल सके कि कितने खाते आधार कार्ड से जुड़े, कितनों के पास कार्ड अभी तक नहीं है तथा कितनों ने कार्ड रहते हुए भी उसे लिंक नहीं कराया. डा. झा ने बताया कि दो अपै्रल को इसको लेकर विडियो कान्फ्रेंसिंग होनी है. केंद्र सरकार के अधिकारी इसकी रिव्यू करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement