ग्रामीण घरेलू कनेक्शन – 01 से 50 यूनिट- 2.10 रुपये प्रति यूनिट
51 से 100 यूनिट- 2.40 रुपये प्रति यूनिट
100 से उपर – 2.80 रुपये प्रति यूनिट
शहरी घरेलू कनेक्शन – 01 से 100 यूनिट – 3.00 रुपये प्रति यूनिट
101 से 200 यूनिट – 3.65 रुपये प्रति यूनिट
201 से 300 यूनिट – 4.85 रुपये प्रति यूनिट
301 से अधिक – 5.45 रुपये प्रति यूनिट
शहरी व्यावसायिक कनेक्शन – 01 से 100 यूनिट- 5.15 रुपये प्रति यूनिट
101 से 200 यूनिट – 5.45 रुपये प्रति यूनिट
200 से उपर – 5.85 रुपये प्रति यूनिट
दरभंगा : उत्तर बिहर पावर होल्डिंग कंपनी एवं दक्षिण बिहार पावर होल्डिंग कंपनी की ओर से विद्युत दर में वृद्धि संबंधी प्रस्ताव को सोमवार को विद्युत विनियामक आयोग ने खारिज कर होली पूर्व बिजली उपभोक्ताओं को लगने वाले करंट से बचा लिया. पावर होल्डिंग कंपनी ने विद्युत विनियामक आयोग को डीजल एवं विद्युत उपस्करों की कीमत में लगातार वृद्धि एवं विद्युत उपस्करों की कीमत में लगातार वृद्धि का हवाला देकर ग्रामीण क्षेत्र में प्रति यूनिट 30 पैसे, शहरी क्षेत्र के घरेलू कनेक्शनों में प्रति यूनिट 40 पैसे तथा व्यावसायिक कनेक्शनों पर 45 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि का प्रस्ताव दिया था. आयोग के इस निर्णय से उपभोक्ताओं को तत्काल बड़ी राहत मिली है.