35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय डाक टिकट की प्रदर्शनी शुरू

दरभंगा : डाक टिकट विश्वप्रसिद्ध शौक है. इसे सम्राटों का शौक कहा जाता है. दुनियां में फुटबॉल के खेल के बाद सबसे अधिक लोगों ने इस शौक को अपनाया है. यह न केवल ज्ञानवर्धक बल्कि निवेश कर लाभ कमाने का अच्छा जरिया भी है. 20 वीं शताब्दी में यह अपनी चरमसीमा पर था. आज के […]

दरभंगा : डाक टिकट विश्वप्रसिद्ध शौक है. इसे सम्राटों का शौक कहा जाता है. दुनियां में फुटबॉल के खेल के बाद सबसे अधिक लोगों ने इस शौक को अपनाया है. यह न केवल ज्ञानवर्धक बल्कि निवेश कर लाभ कमाने का अच्छा जरिया भी है. 20 वीं शताब्दी में यह अपनी चरमसीमा पर था. आज के युग में इसे जनमानस द्वारा प्रोत्साहन की आवश्यकता है. क्योंकि डाक टिकट का संग्रह करना न केवल हमारा ज्ञानवर्द्धन करता है बल्कि विभिन्न विषयों में हमारी रुचि बढाने मे भी सहायक होता है. डाक प्रशिक्षण केंद्र में दरभंगा प्रमंडल डाक विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उत्तरी क्षेत्र, मुजफ्फरपुर के डाक महाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को कही.

डाक प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक एनआर मीणा ने कहा कि हम दो प्रकार से डाक टिकटों का संग्रह कर सकते हैं. पहला, वे डाक टिकट जिसका संग्रह किया जा चुका है इन टिकटों को सावधानीपूर्वक उप लिफाफों से अलग अलग संग्रह कर सकते हैं जिन्हें हम अपने मित्र, परिजन एवं संस्था विशेष से प्राप्त करते हैं. दूसरा, नये डाक टिकट जिनका विनिमय हम डाक घरों में फिलाटेलीब्यूरो प्रदर्शनी डाक टिकटव्यापारियों आदि से कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि डाक टिकट विभिन्न घटनाओं की हमे जानकारी भी देता है.
इस मौके पर कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने स्टांप पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल हुए.
इन सफल प्रतिभागियों को शनिवार को पुरस्कृत किया जायेगा. डाक टिकट प्रदर्शनी में टिकट संग्राहकों ने दुलर्भ टिंक टों के प्रदर्शनी लगाये इसमेे स्कूली बच्चों के अलावा डाक प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थी भी थे. मुख्य अतिथि ने अहल्यास्थान के विशेष आवरण का विमोचन किया.
प्रदर्शनी में माइ स्टांप से संबंधित दर्जनों लोगों ने कि या. डाक अधीक्षक आरसी चौधरी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर डाक टिकट संग्राहक श्रीकांत सहित कई डाक विभाग के कर्मी व अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें