हायाघाट : अशोक पेपर मिल के निदेशक धरम गोधा के खिलाफ गुरुवार को एपीएम थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने मिल गेट व कार्यालय के सूचना पट पर इस्तेहार चिपकाया़ बतौर थानाध्यक्ष एपीएम थाना कांड संख्या 182/13 में मिल के निदेशक धरम गोधा नामजद अभियुक्त है़ जो फरार चल रहे है़
जिसको लेकर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एके पाण्डे के द्वारा 10 मार्च को इस्तेहार जारी किया गया है़ जिसके आलोक में मिल के गार्ड राम कुमार पासवान के समक्ष इस्तेहार चिपकाया गया़ ख्वर्ष 2013 में मिल मालिक धरम गोधा, मजदूर नेता शारदा यादव, गुदरी यादव के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 20बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था़ जिसमें शारदा यादव को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है़ वहीं इस मामला में मिल मालिक धरम गोधा फरार है़