दरभंगा : द वर्ल्ड ऑफ टाइटन की ओर से पटना मौर्या होटल में आयोजित सेल्समैन के सम्मेलन में दरभंगा टावर स्थित द वर्ल्ड ऑफ टाइटन के सेल्समैन रामकुमार महतो अपनी कार्यदक्षता एवं ग्राहकों को संतुष्ट करने संबंधी कार्य में दक्षता दिखाकर पूरे राज्य में अव्वल रहा. वर्ल्ड ऑफ टाइटन के बैंगलोर के अधिकारियों ने उससे कुछ उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने संबंधी सवाल भी पूछे, जिसका उसने सहजता से जवाब दिया.
टाइटन के अधिकारियों ने उसे शिल्ड से पुरस्कृत किया. पटना से लौटने के बाद रामकुमार ने बताया कि ऐसे आयोजन में शामिल होने का उनका यह पहला मौका था. लेकिन स्थानीय दुकान में ग्राहकों के साथ उन्हें संतुष्ट करने में वे कैसे सफल होते हैं, इसकी पूरी जानकारी जब जुरी अधिकारियों को दी तो वे काफी प्रभावित हुए. दरभंगा टावर स्थित द वर्ल्ड ऑफ टाइटन के संचालक पंकज कुमार दारूका अपने प्रतिष्ठान को मिले इस प्रतिष्ठा से गदगद दिखे.