दरभंगाः दरभंगा जंकशन पर रिटायरिंग रूम में अपनी बुकिंग कराने के लिए अब यात्रियों को पूछताछ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा. इसकी ऑनलाइन बुकिंग होगी. देश के किसी भी हिस्से से जहां यह सुविधा उपलब्ध है यात्री कमरा आरक्षित करा सकेंगे. जंकशन पर इस नयी व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. विभाग के अधिकारी इसमें लगे हैं. शीघ्र इसके चालू हो जाने के आसार हैं.
करानी पड़ती है बुकिंग
अब तक जंकशन पर रिटायरिंग रूम बुक कराने के लिए मैनुअल व्यवस्था है. पूछताछ कार्यालय में जाकर यात्रियों को पहले रूम खाली होने की जानकारी लेनी पड़ती है. कमरा उपलब्ध होने पर राशि जमा कर उनके नाम से रूम बुक किया जाता है.
कहीं से करा सकते बुकिंग
नयी व्यवस्था के तहत यात्री कंप्यूटर से इसकी ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. जिस स्टेशन से बुकिंग करायेंगे, उसी स्टेशन पर उन्हें टिकट मिलेगा. राशि देकर यात्री टिकट लेंगे. यहां पहुंचने पर उन्हें टिकट दिखाने के बाद कमरा मिल जायेगा.
बाहर से आनेवालों को सुविधा
सबसे अधिक सुविधा दूर-दराज से आनेवाले यात्रियों को होगी. मालूम हो कि बाहर से आनेवाले यात्रियों को विशेषकर रात के समय ज्यादा परेशानी होती है. पूरी रात या तो कमरा के लिए बाजार में भटकना पड़ता है अथवा स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ती है. ऐसे में यात्र से पूर्व बुकिंग करा लेने से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी.
आरक्षण की तरह होगी बुकिंग
ऑनलाइन बुकिंग आरक्षण की तरह होगी. कंप्यूटर में बर्थ की तरह रिटायरिंग रूम की उपलब्धता की जानकारी रहेगी.
सूत्रों के अनुसार, करेंट रिजर्वेशन की तरह कमरा खाली रहने की स्थिति में रेलवे जंकशन पर भी यात्री ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे.