Advertisement
ठोकर से वृद्ध की मौत
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के विवि परिसर में बाइक की ठोकर से रविवार को एक 68 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया. इधर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं बाइक के चालक फरार होने में कामयाब हो गये. मृतक कमतौल […]
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के विवि परिसर में बाइक की ठोकर से रविवार को एक 68 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया. इधर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं बाइक के चालक फरार होने में कामयाब हो गये. मृतक कमतौल थाना क्षेत्र के दुधियार गांव निवासी स्व सोने लाल यादव के पुत्र बौएलाल यादव बताये जाते हैं.
बौएलाल अपने पुत्र कमलेश यादव के साथ लालबाग स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ओय थे. चिकित्सक से परामर्श के बाद वे दवा खरीद विवि परिसर से बस स्टैंड वापस लौट रहे थे. इसी बीच लघुशंका लगने के कारण वे सड़क किनारे बैठ गये. विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उन्हें ठोकर मार दिया. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना थाना को दिया. पुलिस ने जीप में डालकर उन्हें डीएमसीएच पहुंचाया. इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी.
इधर लोगों की मानें तो बाइक सवार अपने पुत्र से गाड़ी चलाना सीख रहे थे. संतुलन बिगड़ने के कारण वृद्ध को ठोकर लग गयी. पुलिस ने बाइक (बीआर 07 बी-8740) को जब्त कर लिया है. विवि थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि बाइक चालक मिलान चौक निवासी प्रदीप कुमार भागने में कामयाब हो गये हैं. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement