27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनयू की घटना देश की अखंडता पर हमला

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला शाख ने मंगलवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन कर जेएनयू में हुई घटना का विरोध जताया. इस प्रदर्शन की शुरुआत स्थानीय कर्पूरी चौक से अभाविप के छात्रों ने की. छात्रों को हुजूम बेंता चौक, लहेरियासराय टावर होता हुआ समाहरणालय पहुंचा. पिंटू भंडारी एवं आनंद मोहन के नेतृत्व में […]

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला शाख ने मंगलवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन कर जेएनयू में हुई घटना का विरोध जताया. इस प्रदर्शन की शुरुआत स्थानीय कर्पूरी चौक से अभाविप के छात्रों ने की. छात्रों को हुजूम बेंता चौक, लहेरियासराय टावर होता हुआ समाहरणालय पहुंचा.

पिंटू भंडारी एवं आनंद मोहन के नेतृत्व में कि ये गये प्रदर्शन में छात्र जेएनयू में नौ फरवरी को सांस्कृतिक संध्या जैसे कार्यक्रमों के नाम पर देश की एकता अखंडता के खिलाफ नारेबाजी की घटना को देश द्रोह बात रहे थे.

भारत माता की जय, वंदे मातरम, जेएनयू में आतंकी गतिविधि बंद करो. आदि नारे लगा रहे थे. छात्रों को हुजूम समाहरणाालय घटना स्कल पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. सभा में वक्ताओंने कहाकि आतंकी आतंकवादी होगा, शहीद नही, आतंकी को सम्मान देना देशद्रोह जैसा है. आतंकियों केक मंसूबों को हम कभी कामयाब नही होने देंगे. सभा में प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज कुमार मिश्र ने कहा कि जेएनयू की घटना देश की सभ्यता संस्कृति पर खतरा है. अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों को अभाविप बर्दाश्त नहीं करेगी. सभा में सौरव कुमार सिंह, मणिकांत ठाकुर, दिलीप झा, अविनाश कुमार, राकेश कुमार, संजीव साह, साध्वी सिंह, सपना कुमारी आदि विचार रखे. सभा के बाद अपनी तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम के माध्यम से राज्यपाल को प्रदर्शनकारियों ने सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें