31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायनिक वार्ड में रोका तो बिचौलिया ने कर्मी को पीटा

बिचौलियों का चलता है, कर्मियों के साथ समानांतर ड्यूटी दरभंगा : डीएमसीएच में बिचौलियों का समानांतर ड्यूटी चलता है. इसका नजारा सोमवार को गायनिक वार्ड में देखने को मिला. इस वार्ड के एक कर्मी ने मरीजों के दवाओं के पूर्जा बिचौलियों के द्वारा झटकने पर आपत्ति दर्ज की. फिर क्या था सभी दलालों ने एकजुट […]

बिचौलियों का चलता है, कर्मियों के साथ समानांतर ड्यूटी

दरभंगा : डीएमसीएच में बिचौलियों का समानांतर ड्यूटी चलता है. इसका नजारा सोमवार को गायनिक वार्ड में देखने को मिला.
इस वार्ड के एक कर्मी ने मरीजों के दवाओं के पूर्जा बिचौलियों के द्वारा झटकने पर आपत्ति दर्ज की. फिर क्या था सभी दलालों ने एकजुट हो उस कर्मी से मारपीट करने लगे. इसको लेकर वार्ड में कुछ देर के लिए अफरा तफरी उत्पन्न हो गयी, लेकिन अन्य कर्मियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. नाम नहीं छापने के शर्त्त पर एक कर्मी ने बताया कि लेवर रुम और ओटी में घुस कर दलाल तबके के लोग मरीजोें का पूर्जा झटक लेते हैं. यह सिलसिला कई दिनों से जारी था. उस कर्मी को दलालों का यह रवैया रासा न आया और दलालों को ओटी और लेवर रुम में जाने का विरोध किया.
इस पर पहले से मौजूद बिचौलियों ने उस कर्मी के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा. हंगामा होते देख गार्ड और अस्पताल कर्मी घटनास्थल पर आयें और बीच बचाव कर मामला शांत कराया गया.
कर्मियों ने बताया कि इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक कार्यालय को दी जायेगी. मालूम हो कि ओपीडी, ईमरजेंसी, गायनिक वार्ड, सर्जरी, हड्डी रोग, मेडिसीन आदि वार्डों मंे दवा दलालों का तीन शिफ्ट में समानांतर ड्यूटी रहती है. हरेक दुकान का अलग अलग शिफ्ट मेंं दलाल मौजूद रहते हैं. इस दलाली मेंं अस्पताल के कर्मियों का भी योगदान रहता है.
अगर कोई कर्मी बिचौलियों को रोकने का प्रयास करता है तो उस अस्पताल कर्मियों की खैर नहीं. इधर प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डा. ओपी चौरसिया ने बताया कि उनके पास घटना से संबंधित कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें