दरभंगा : डीएम बाला मुरूगन डी ने मनरेगा योजना के तहत छोटे-बड़े तालाबों के किनारे पौधरोपण के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. वे शनिवार को मनरेगा की मासिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने आइपीपीइ-2 के तहत चल रहे सर्वेक्षण कार्य को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत किये गये कार्यों के लंबित भुगतान को अविलंब करावें. उन्होंने कहा कि जो अधूरे कार्य राशि के अभाव में पड़े हैं, उनकी सूची बनाने का निर्देश डीडीसी को दिया गया.
धीमी कार्य प्रगति पर डीएम ने चेतावनी देते हुए अधिकारियों को कहा कि वे कार्यों में तेजी लायें. 16 फरवरी को सुबह 10 बजे सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, मनरेगा पीओ, लेखापाल के साथ वे विडियो कान्फ्रेंसिंग कर योजनाओं की समीक्षा करेंगे. बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, डीआरडीए निदेशक मो नेसार अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार सहित सभी प्रखंडों के पीओ मौजूद थे.