दरभंगा : अब जॉब कार्डधारियों को भी आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिले के सभी कार्डधारियों को 30 मार्च तक आधार कार्ड संख्या से लिंकअप कर दिया जायेगा. इंदिरा आवास लाभुकों को भी जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है. एक अप्रैल से इंदिरा आवास लाभुकों को आधार कार्ड के बिना इस योजना का लाभ मिलने में परेशानी हो सकती है.
जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा के जॉब कार्ड धारियों और इंदिरा आवास लाभुकों के लिए आधार कार्ड संख्या को अनिवार्य कर दिया है. इसे अगले वित्तीय वर्ष से लागू किया जाना है. इसकी घोषणा ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीण विकास की बैठक में की थी और इस बावत अधिकारियों को निर्देश भी दिया था.