21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंशिक संशोधन के बाद प्रस्तावित बजट पास

दरभंगा : आंशिक संशोधनों के सुझाव के साथ निगम बोर्ड ने बुधवार को अगले वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित बजट पर स्वीकृति की मुहर लगायी. मेयर गौड़ी पासवान की अध्यक्षता में निगम कार्यालय स्थित सभागार में आहूत बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में स्थानीय सांसद कीर्ति आजाद भी शामिल हुए. उन्होंने भी प्रस्तावित […]

दरभंगा : आंशिक संशोधनों के सुझाव के साथ निगम बोर्ड ने बुधवार को अगले वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित बजट पर स्वीकृति की मुहर लगायी. मेयर गौड़ी पासवान की अध्यक्षता में निगम कार्यालय स्थित सभागार में आहूत बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में स्थानीय सांसद कीर्ति आजाद भी शामिल हुए. उन्होंने भी प्रस्तावित बजट में संशोधन के लिए कुछ सुझाव दिये. इसके अलावा अन्य पार्षदों से जितने सुझाव मिले, उसे बैठक के बाद शीघ्र ही संशोधन कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार बैठक के बाद कमला नेहरू स्मारक पुस्तकालय की मरम्मत के लिए पूर्व में 20 लाख का प्रावधान किया गया था, जिसे बढ़ाकर 50 लाख किया गया. चर्चा के दौरान पार्षद आशुतोष कुमार ने बजट का हवाला देते हुए बताया था कि कमला नेहरू की मरम्मति के लिए जो बजट का उपबंध किया गया है, वह बहुत ही कम है. इसपर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने उन्हें जानकारी दी थी कि कमला नेहरू पुस्तकालय परिसर विगत कई वर्षों से जिला प्रशासन के इवीएम का गोदाम बना हुआ है. इसके कारण वहां उसकी मरम्मत या सौंदर्यीकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है.

उन्होंने बताया कि इवीएम का गोदाम निर्माण कार्य पूरा हो गया है तथा अब शीघ्र ही कमला नेहरू लाइब्रेरी परिसर खाली हो जायेगा. ऐसी स्थिति में निगम बोर्ड जो निर्णय लेगा,उसी के अनुरूप बजटीय प्रावधान किया जायेगा. संशोधन के क्रम में टाउन हॉल के जीर्णोद्धार के लिए भी बजट में 20 के बदले 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया.

इसके अलावा दैनिक मजदूरी पर नालों की सफाई एवं अन्य कार्यों के लिए 20 लाख का उपबंध किया गया. इस तरह संशोधन के बाद निगम ने प्रस्तावित बजट में 2 अरब 19 करोड़ 7 लाख 62 हजार 458 रुपये आय तथा 2 अरब 18 करोड़ 68 लाख 01 हजार 502 रुपये व्यय का उपबंध किया है. इसके बाद बजट 49 लाख 60 हजार 457 रुपये लाभप्रद बताया गया है. बजट में पांच वार्डों को स्मार्ट बनाने का भी निर्णय लिया गया.

बैठक समाप्ति के बाद मेयर गौड़ी पासवान ने बताया कि अधिकांश पार्षदों ने बजट की सराहना की. कुछ पार्षदों की ओर से जो संशोधन का सुझाव आया, उसे शीघ्र ही सुधार कर दिया गया. मेयर ने कहा कि सांसद की शहर की बेहतरी के लिए जो सोच है, उसके अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन हो, इसका भी हरसंभव प्रयास किया जायेगा. करीब चार घंटे तक चली निगम बोर्ड की बजट बैठक को अंतत: सदस्यों ने पारित कर दिया. 11 फरवरी को इसे सरकार के पास भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें