19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ पर फेंकी कुरसी

दरभंगाः पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को जमकर उत्पात मचाया. करीब चार घंटे तक कादिराबाद बस स्टैंड जाने वाली सड़क को जाम रखा. इस दौरान समझाने पहुंचे सदर एसडीओ पर भीड़ ने कुरसी फेंक दी. इसमें एसडीओ कारी प्रसाद महतो चोटिल भी हो गये. मोहल्लावासियों के साथ हुई झड़प के विरोध में ये छात्र […]

दरभंगाः पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को जमकर उत्पात मचाया. करीब चार घंटे तक कादिराबाद बस स्टैंड जाने वाली सड़क को जाम रखा. इस दौरान समझाने पहुंचे सदर एसडीओ पर भीड़ ने कुरसी फेंक दी. इसमें एसडीओ कारी प्रसाद महतो चोटिल भी हो गये. मोहल्लावासियों के साथ हुई झड़प के विरोध में ये छात्र सड़क पर उतर आये थे.

जानकारी के अनुसार पॉलिटेक्टिनक कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि मोहल्लावासी कॉलेज परिसर में शौच करने चले आते हैं. घटना के दिन जब इसका विरोध विद्यार्थियों ने किया तो मोहल्लावासी उलझ पड़े. सूत्रों के अनुसार दोनों गुटों में झड़प हो गयी. इसके बाद उग्र छात्र सड़क पर चले आये. कादिराबाद में महावीर मंदिर के पास बांस-बल्ला से घेर कर रोड जाम कर दिया. टायर जला जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. छात्रों की मांग कॉलेज परिसर में चहारदीवारी निर्माण की थी. सूचना पर पुलिस के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री महतो वहां पहुंचे.

छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उग्र छात्रों की भीड़ ने उनके ऊपर कुरसी चला दी. इसमें वे चोटिल हो गये. मौके पर विवि थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, नगर थानाध्यक्ष हरिशंकर मिश्र, एएसपी आदित्य कुमार ,लहेरियासराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, मब्बी ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. अंत में करीब चार घंटे बाद अपराह्न् 2.30 बजे बाउंड्री वाल निर्माण के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. इस दौरान छात्रों ने दुकानें बंद करा दी. आने-जाने वालों के साथ भी अमर्यादित व्यवहार करते रहे. पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें