19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि छात्र की आत्महत्या के विरोध में कैंडिल मार्च

दरभंगा : ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां की कैंडिल मार्च अध्यक्ष नजरे आलम की अध्यक्षता में नाका नंबर 5 से दरभंगा टावर तक निकाला गया. कैंडिल मार्च को उपाध्यक्ष नवीन खट्टीक , शमस तबरेज फरहान, पप्पू खान, अकरम सिद्दीकी, शाह इमादुद्दीन सरवर, असद रशीद नदवी, जावेद करीम आदि ने टावर चौक पर संबोधित किया. इस […]

दरभंगा : ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां की कैंडिल मार्च अध्यक्ष नजरे आलम की अध्यक्षता में नाका नंबर 5 से दरभंगा टावर तक निकाला गया. कैंडिल मार्च को उपाध्यक्ष नवीन खट्टीक , शमस तबरेज फरहान, पप्पू खान, अकरम सिद्दीकी, शाह इमादुद्दीन सरवर, असद रशीद नदवी, जावेद करीम आदि ने टावर चौक पर संबोधित किया.

इस मौके पर सभा को संंबोधित करते हुए कहाकि देश में दलित एवं अल्पसंख्यकों की हत्या, मानसिक एवं सामाजिक शोषण की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्तात्रेय के उपर जांच कमिटी बैठाई और इन्हेें संरक्षण देनेवाली केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को अविलंब पदमुक्त कियाजाये.

इसके अतिरिक्त पूरे मामले को सीबीआई जांच कराने की मांग की. कैंडल मार्च मेंं समिउल्लाह नदवी, फिदा हुसैन, फिदाउल मुस्तफा, बदरे आलम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें