28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों का छलका उत्साह

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों का छलका उत्साह विजेताओं को किया गया पुरस्कृतकुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को मध्य विद्यालय धवोलिया में किया गया. इसका उद्घाटन अंचलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस प्रतियोगिता में 6 संकुल के सभी मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमेंं 100 मीटर एवं […]

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों का छलका उत्साह विजेताओं को किया गया पुरस्कृतकुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को मध्य विद्यालय धवोलिया में किया गया. इसका उद्घाटन अंचलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस प्रतियोगिता में 6 संकुल के सभी मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमेंं 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, लम्बी कूद, जीके सहित दस प्रकार की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. सौ मीटर की दौड़ में मध्य विद्यालय उसरी के राहुल कुमार, 400 मीटर में मध्य विद्यालय धवोलिया के रामदयाल कुमार एवं मध्य विद्यालय सलमगढ की सोनिया कुमारी व बहेड़ा विद्यालय की शोभा कुमारी तथा जीके में बरिनया की क्रांति कुमारी ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की. मालूम हो कि प्रखण्ड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में लगभग 120 छात्र-छात्रओं ने भाग लिया. अंचलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने पुरस्कार वितरण किया. मौके पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह, बीआरसी लेखापाल वीरचन्द्र राम, शिक्षक राजकुमार यादव, रमेश राय, संकुल समन्वयक लखिन्द्र राम, मध्य विद्यालय सिसौना के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राय, संकुल प्रभारी सह मध्य विद्यालय धवोलिया के प्रधानाध्यापक बब्लू कान्त झा, बरिनया संकुल समन्वयक घनश्याम ठाकुर, संजय कुमार राय देवेन्द्र राय, प्रमोद कुमार गुप्ता सहित शिक्षक-शिक्षिकायें सहित अविभावक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें