28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम वैन चालक आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार

एटीएम वैन चालक आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा वैन लूट की योजना बनाने की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा दरभंगा. वाहन चेकिंग के दौरान मब्बी के निकट देसी कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वह बैंक के एटीएम में पैसा जमा कराने वाली निजी कंपनी सीएमएस […]

एटीएम वैन चालक आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा वैन लूट की योजना बनाने की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा दरभंगा. वाहन चेकिंग के दौरान मब्बी के निकट देसी कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वह बैंक के एटीएम में पैसा जमा कराने वाली निजी कंपनी सीएमएस का ड्राइवर बताया जाता है. जानकारी के अनुसार वह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के डरहार निवासी कुंभकरण बैठा का पुत्र है. उसका नाम राजेश कुमार बैठा है. इस संबंध में एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मंगलवार को नियमित वाहन चेकिंग के दौरान राजेश को काले रंग के पल्सर मोटरसाइकिल पर एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आयी कि वह उक्त निजी कंपनी की गाड़ी का चालक है. लगभग एक माह पूर्व ही वह काम पर तैनात किया गया था. मंगलवार की सुबह वह अपने काम पर नहीं आया. कंपनी की ओर से फोन करने पर भी किसी तरह का जवाब नहीं दिया. इसी दौरान वह मब्बी के पास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वैन को हराही के पास लगाते हैं. हालांकि खोजने पर वैन वहां नहीं पाया गया. पुलिस के खोजबीन में वैन नाका नंबर 6 के पास रहमगंज के पास पाया गया. राजेश के काम पर नहीं पहुंचने पर दूसरे ड्राइवर की मदद से कंपनी मंगलवार को एटीएम में जमा कराने का कार्य कर रही थी. श्री अहमद ने बताया कि पुलिस प्रोटेक्शन में एटीएम में पैसा जमा करा दिया गया उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से अभी पूछताछ की जा रही है. इधर सूत्रों की मानें तो मंगलवार को वैन लूटने की योजना थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पहुंच गयी और अपराधी अपनी योजना को अंजाम नहीं दे पाये. इस मामले में पुलिस ने कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. छानबीन की बात जरूर स्वीकारती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें