22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठे केस में फंसाने के खिलाफ अनशन

झूठे केस में फंसाने के खिलाफ अनशन दरभंगा. वरीय पुलिस पदाधिकारियों से फरियाद लगाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होते देख मधुबनी जिले के मधेपुर निवासी शत्रुघ्न तिवारी के पुत्र उदयशंकर तिवारी आइजी कार्यालय के समक्ष धरनास्थल पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये. मंगलवार को उनके मांगों का समर्थन करते हुए उनके पांच अन्य सहयोगी […]

झूठे केस में फंसाने के खिलाफ अनशन दरभंगा. वरीय पुलिस पदाधिकारियों से फरियाद लगाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होते देख मधुबनी जिले के मधेपुर निवासी शत्रुघ्न तिवारी के पुत्र उदयशंकर तिवारी आइजी कार्यालय के समक्ष धरनास्थल पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये. मंगलवार को उनके मांगों का समर्थन करते हुए उनके पांच अन्य सहयोगी भी अनशन में शामिल हो गये. साथ ही उदयशंकर के समर्थन में दर्जनों समर्थक पहुंच गये. इस संबंध में उदयशंकर का कहना था कि उनके विरुद्ध मधेपुर में दर्ज कांड संख्या 63/15 तथा लखनौर में दर्ज कांड 132/15 पूर्णत: गलत है. इसमें पुलिस के द्वारा जानबूझकर उन्हें फंसाया गया है. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग के बावजूद कुछ नहीं किया जा रहा है. आखिरकार अंतत: उन्होंने अनशन करने का निर्णय लिया. अनशनकारियों में अरुण कुमार राउत, सत्यनारायण महतो, कृष्णदेव कुमार, श्रवण कुमार महतो तथा श्रीराम महतो शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें