दरभंगाः केंद्रीय ट्रेड यूनियन अभियान समिति के आहवान पर देशव्यापी मजदूर आंदोलन के तहत गुरुवार को ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस व बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोपगुट) के संयुक्त तत्वावधान में समाहरणालय पर धरना दिया गया. मौके पर धरनास्थल से एक जुलूस भी निकला जो समाहरणालय, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, दारूभट्ठी चौक, कॉमर्शियल चौक होते हुए वापस धरनास्थल पहुंचा.
यहां शशिकांत मिश्र व अवध नारायण झा की संयुक्त अध्यक्षता में सभा हुई. इसे एक्टू के जिलाध्यक्ष सह केंद्रीय कमेटी सदस्य मिथिलेश सिंह, कर्मचारी महासंघ के जिलासचिव योगेंद्र राम, कन्हैया भगत, राम नारायण पासवान, राजा राम, विजय लक्ष्मी, उमेश यादव, डोमू राम, राम सोगारथ पासवान, आरके दत्ता आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर डीएम को मांग पत्र सौंपा गया. इसमें महंगाई पर लगाम लगाने, श्रम-कानून को सख्ती से पालन करने, सार्वजनिक इकाईयों में विनिवेश पर रोक लगाने, पेंशन का प्रावधान करने, निर्माण मजदूरों का कल्याण बोर्ड में पंजीयन की गति तेज करने आदि प्रमुख थे.