21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की जांच के दौरान ही पिकअप में ट्रक ने मारा ठोकर

अधिकारियों की जांच के दौरान ही पिकअप में ट्रक ने मारा ठोकर ट्रक चालक गिरफ्तार,सिंहवाड़ा. सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को मोटर यान निरीक्षक एसपी तिवारी एवं सीओ स्वयंभर झा तथा थानाध्यक्ष राजन कुमार के सयुंक्त नेतृत्व में सिमरी चौक के एन एच 57 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग […]

अधिकारियों की जांच के दौरान ही पिकअप में ट्रक ने मारा ठोकर ट्रक चालक गिरफ्तार,सिंहवाड़ा. सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को मोटर यान निरीक्षक एसपी तिवारी एवं सीओ स्वयंभर झा तथा थानाध्यक्ष राजन कुमार के सयुंक्त नेतृत्व में सिमरी चौक के एन एच 57 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान ये लोग पिक-अप बीआरओ 6 ए 4828 का पेपर जांच कर रहे थे कि दरभंगा की ओर से आ रही गेहूं लदा ट्रक ट्रक बीआरओ 6 जीए 0482 ने तेज गति से आते हुए पिक-अप को पीछे से ठोकर मारते हुए डिवाईडर पर चढ़ गया. जिससे वाहन जांच कर रहे अधिकारियों में हड़कम्प मच गया. वहीं ट्रक चालक सिमरी थाना क्षेत्र के गौड़ा निवासी मिथलेश राम को गिरफ्तार कर लिया. वह एफसीआई का गेहूं लेकर जाले जा रहा था कि यह घटना हुई. जिससे सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी कि स्थिति उत्पन्न हो गयी. उधर स्थिति सामान्य होने के बाद पुन: वाहन चेकिंग अभिायन चलाया गया जिसमें बिना कागजात वाले कई वाहनों को जब्त किया गया. जिसके पास कागजात नहीं थे वैसे 35 गाड़ियों की जांच के बाद 60 हजार रूपया बतौर जुर्माना वसूल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें