31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क मरम्मत कार्य का ऑनलाइन शुभारंभ

दरभंगाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय की सड़कों के जीर्णोद्धार व मरम्मत कार्य का बुधवार को ऑनलाइन शुभारंभ किया. इन चारों जिलों में सड़कों का जीर्णोद्धार व मरम्मत कार्य कराया जायेगा. दरभंगा जिला के तहत 406 किलोमीटर बृहत जिला पथ व राज्य उच्च पथ में आगामी पांच वर्षो के लिए 110 […]

दरभंगाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय की सड़कों के जीर्णोद्धार व मरम्मत कार्य का बुधवार को ऑनलाइन शुभारंभ किया. इन चारों जिलों में सड़कों का जीर्णोद्धार व मरम्मत कार्य कराया जायेगा.

दरभंगा जिला के तहत 406 किलोमीटर बृहत जिला पथ व राज्य उच्च पथ में आगामी पांच वर्षो के लिए 110 करोड़ की लागत पर नयी रख-रखाव नीति के तहत पथ संधारण कार्य होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नयी मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत सड़क के रख-रखाव के लिए जिला, राज्य पथ का स्टैंडर्ड हमने तय किया है. एजेंसी 05 वर्षों तक सड़कों का रख-रखाव करेंगे. उन्होंने कहा कि रोड एंबुलेंस द्वारा सड़क की निगरानी की जायेगी, ताकि कहीं भी जरूरत पड़ने पर उसकी तुरंत मरम्मत की जा सके.

उन्होने बताया कि नौ हजार किलोमीटर सड़क को सरकार द्वारा बनाया गया है. प्रति किलोमीटर औसतन 35 लाख रुपये सड़कों के रख-रखाव पर पांच वर्षो में व्यय किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि संतोषजनक कार्य होने पर तय एजेंसी की अवधि बढ़ायी जायेगी. मुख्यमंत्री ने नगर विकास की योजनाओं का भी शुभारंभ करते हुए कहा कि नगर विकास योजना में पथ निर्माण, पार्क, बच्चों के खेलकूद व वरीय नागरिकों के टहलने के लिए स्थान को ध्यान में रखा जाये. उन्होंने कहा कि पार्क में पौधरोपण अवश्य किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें