35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश पाठक समेत चार का इश्तेहार जारी

मुकेश पाठक समेत चार का इश्तेहार जारी जेल में बंद आरोपित ने जमानत के लिए दायर की याचिकामामला इंजीनियर हत्याकांड का प्रतिनिधि, दरभंगा.बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम में 26 दिसंबर को दो इंजीनियरों की हत्या मामले में फरार आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय से इश्तेहार जारी किया गया है. जबकि पिछले 3 जनवरी से जेल में […]

मुकेश पाठक समेत चार का इश्तेहार जारी जेल में बंद आरोपित ने जमानत के लिए दायर की याचिकामामला इंजीनियर हत्याकांड का प्रतिनिधि, दरभंगा.बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम में 26 दिसंबर को दो इंजीनियरों की हत्या मामले में फरार आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय से इश्तेहार जारी किया गया है. जबकि पिछले 3 जनवरी से जेल में बंद इस मामले के एक आरोपी ने न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी दायर की है. जमानत मामले पर शुक्रवार को सुनवायी होगी.जानकारी के अनुसार इंजीनियर हत्याकांड के मुख्य आरोपित मुकेश पाठक, विकास झा, निकेश दूबे एवं अभिषेक झा के विरुद्ध न्यायालय ने गुरुवार को इश्तेहार जारी किया. एसीजेएम पंचम राजेश कुमार द्विवेदी की अदालत ने इस कांड के अनुसंधानकर्ता सह बहेड़ी थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के द्वारा इश्तेहार जारी करने के लिए की गयी प्रार्थना को स्वीकार करते हुए गुरुवार को जारी कर दिया. अब पुलिस के द्वारा इन चारों आरोपियों के घर पर इसे चिपकाया जायेगी. बावजूद आरोपित न्यायालय में हाजिर नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. ये सारे आरोपित घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं. जबकि इन चारों को खोजने के लिए छह जिले की पुलिस के साथ साथ एसटीएफ एसपी शिवदीप लांडे भी लगातार छापामारी कर रहे हैं. इधर, बेतिया नगर थाना क्षेत्र के नाजिमी चौक से गिरफ्तार सुबोध दूबे उर्फ अजय कुमार द्विवेदी की ओर से न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी दायर की गयी है. जमानत अर्जी पर शुक्रवार को न्यायाधीश के द्वारा सुनवाई की जायेगी. बता दें कि पिछले 26 दिसंबर को सड़क निर्माण कार्य में जुटे निजी कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या उस समय कर दी गयी थी जबकि वे साइट पर काम करवा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें