21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मी 15 को करें योगदान

नगर परिषद चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मी 15 को करें योगदानचुनाव को ले दूसरा प्रशिक्षण संपन्न, 29 कर्मी रहे गैर हाजिरफोटो- 10, डीएमसी ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण देते अधिकारीदरभंगा. नगर परिषद बेनीपुर में मतदान 17 जनवरी को सुबह 7 बजे से 4 बजे शाम तक कराये जायेंगे. इसको लेकर मतदान कर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण बुधवार को डीएमसी […]

नगर परिषद चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मी 15 को करें योगदानचुनाव को ले दूसरा प्रशिक्षण संपन्न, 29 कर्मी रहे गैर हाजिरफोटो- 10, डीएमसी ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण देते अधिकारीदरभंगा. नगर परिषद बेनीपुर में मतदान 17 जनवरी को सुबह 7 बजे से 4 बजे शाम तक कराये जायेंगे. इसको लेकर मतदान कर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण बुधवार को डीएमसी के ऑडिटोरियम में नोडल पदाधिकारी एमजेड हसन ने दिया. प्रशिक्षण के क्रम में कर्मियों को इवीएम संचालन, मॉक पोल कराने की पद्धति, चुनाव के दौरान बरती जानेवाली सावधानियां, सामग्री प्राप्ति स्थल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. नोडल पदाधिकारी श्री हसन ने बताया कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मी 15 जनवरी को निर्वाची पदाधिकारी सह बेनीपुर एसडीओ के यहां योगदान कर निर्धारित स्थल से चुनाव सामग्री प्राप्त करेंगे. साथ ही चुनावी ड्यूटी में लगाये गये कर्मियों के अग्रिम का भुगतान भी वहीं किया जायेगा. प्रशिक्षण में कुल 354 कर्मियों को हिस्सा लेना था जिसमें से 324 कर्मी ही प्रशिक्षण में शामिल हुए. प्रशिक्षण से अनुपस्थित 29 कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात अधिकारियों ने बतायी है. प्रशिक्षण मंे बताया गया कि पीसीसीपी दल से जुड़े अधिकारी की रवानगी 16 जनवरी को विफ्रिंग के बाद जिला मुख्यालय से होगी. ये अधिकारी ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना होंगे. प्रशिक्षण में पी वन, पी टू, पी थ्री मतदान कर्मी ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण देने वालों में नोडल पदाधिकारी के अतिरिक्त मास्टर ट्रेनर भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें