दरभंगाः जंकशन पर मंगलवार को 12 घंटे के विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 252 यात्री अवैध तरीके से यात्रा करते पकड़े गये. तत्काल उन सभी को जुर्माना कर छोड़ दिया गया. इससे विभाग को 1 लाख 17 हजार 180 रुपये की आमदनी हुई. वहीं सघन चेकिंग के कारण टिकट काउंटरों पर भी भीड़ में वृद्धि नजर आयी. इससे काउंटर सेल में इजाफा आया. आगे भी इस तरह के अभियान चलने के आसार है.
बेटिकट यात्रियों पर नकेल
बेटिकट यात्रियों पर नकेल कसने तथा टिकट काउंटरों की बिक्री बढ़ाने के नजरिये से यह अभियान चलाया गया. सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक अनवरत चेकिंग की गई. इसमें दरभंगा से गुजरने वाली तथा दरभंगा से खुलनेवाली सभी गाड़ियों के यात्रियों की चेकिंग की गई.
200 बीस बेटिकट धराये
इसमें दो सौ बीस यात्री बेटिकट सफर करते पकड़े गये. इसमें सर्वाधिक यात्रियों की संख्या सवारी
गाड़ियों की रही. रेलवे के नियमानुसार इस सभी को हाई पनाल्टी (एचपी) किया गया.
पकड़ाये यूबीएल के मामले
जंकशन पर चेकिंग के दौरान नियम के विरुद्ध बिना बुक कराये सामान के साथ यात्री पकड़े गये. इस तरह के 32 मामले सामने आये. यूबीएल का जुर्माना कर इन सभी को छोड़ा गया.
मौजूद रहे डीसीएम
बारह घंटे के अभियान का नेतृत्व मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र मोहन कर रहे थे. पूरे दिन वे जंकशन पर मौजूद रहे. उनके साथ मंडल वाणिज्य निरीक्षक वरूण कुमार सिंह व टिकट हेड के इंचार्ज आइपी सिंह भी मुस्तैद थे.
19 टीटीइ शामिल
इस अभियान में सीटीटीई श्री मोहन झा व ललन सिंह के अलावा 19 टीटीई को लगाया गया था. इसके अतिरिक्त आरपीएफ के दो व जीआरपी के तीन जवान सहयोग कर रहे थे.
बढ़ी टिकट काउंटरों पर भीड़
चेकिंग अभियान के कारण बेटिकट सफर करनेवालों के बीच हड़कंप मच गया. मोबाइल से अपने इष्ट मित्रों को इसकी खबर देते आये, जिसका सीधा असर टिकट काउंटरों पर दिखा. यूटीएस काउंटरों पर दिनभर लंबी कतार लगी रही. टिकट बिक्री में इजाफ दर्ज किया गया. वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर अवस्थित जनसाधारण टिकट काउंटरों पर भी भीड़ नजर आयी.