सड़क सुरक्षा: जागरूकता के साथ उठाने होंगे सख्त कदम अंडर एज बाइक चालकों पर लगाना होगा लगामबिना लाइसेंस के चलाते हैं फर्राटे से बाइकटीन एजर्स के अभिभावकों पर कसनी होगी नकेलवन वे नियम को करना होगा सख्ती से लागूफोटो. 3 व 4परिचय. वन वे नियम की धज्जी उड़ा रहे ऑटो चालक व ट्रिपल लोड बाइकिंग का नजारादरभंगा. सड़क हादसों में कमी लाने के लिए प्रशासन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की है. इसके तहत लोगों को यातायात नियम के पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. पिछले अभियानों को यदि याद करें तो इसके बहुत अधिक परिणामदायी होने की संभावना नजर नहीं आ रही. अगर प्रशासन सही मायने में ट्रैफिक को नियंत्रित करना चाह रही है तो सख्त कदम भी उठाने होंगे. वन वे रूल को तोड़नेवालों पर नकेल कसने के लिए जहां अपने ही विभाग की ट्रैफिक पुलिस को टाइट करना होगा, वहीं बगैर लाइसेंसधारी टीन एजर्स द्वारा मोटरसाइकिल परिचालन पर पूरी तरह पाबंदी लगानी होगी. अतिक्रमण भी पूरी तरह खाली कराना होगा. इसके अलावा भी अन्य जरूरी कदम प्रशासन को उठाने होंगे. इन सभी पहलुओं पर नियमित नजर रखने का प्रबंध करना होगा. वर्ना पिछले अभियान की तरह इसका भी ‘ढाक के तीन पात वाला’ ही हस्र हो जायेगा. बेतरतीब परिचालन से खतरायातायात नियम का पालन करना कौन कहे, सड़क पर इसका खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन होता है. बिना हेलमेट के ही अधिकांश बाइक चालक नजर आते हैं. सबसे अधिक खतरा बेतरतीब परिचालन से रहता है. नियम को ताख पर रखकर गलत साइड से गाडि़यों को ओवरटेक किया जाता है. हेलमेट चेक करने, लाइसेंस के अलावा कभी-कभी गाड़ी के अन्य कागजात देखने वाली पुलिस इस तरह ट्रैफिक नियम तोड़नेवालाें को कुछ नहीं कहती. लिहाजा बेखौफ होकर ये मनमाने तरीके से गाड़ी चलाते हैं, जिससे इनके अतिरिक्त दूसरों को भी हमेशा खतरा बना रहता है. नाबालिग चालक मचाते उत्पातशहर की सड़कों पर नाबालिग बाइक चालकों की ‘धूम’ मची है. बिना लाइसेंस के ये बच्चे सड़कों पर फर्राटे से गाड़ियां चलाते रहते हैं. हवा से बात करती जब इनकी बाइक सामने से आती नजर आती है तो दूसरों का रूह कांप जाता है. ये कब, किस दिशा में अपनी बाइक को मोड़ लेंगे अनुमान लगाना नामुमकिन होता है. बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि इन बच्चों के अभिभावकों पर भी लगाम लगाना होगा. पकड़े गये बच्चों पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए उनके अभिभावकों को यदि विधि सम्मत दंड दिया जाये तभी वे आगे से छोटे बच्चे के हाथ में बाइक की चाबी नहीं देंगे. अब तो नजारा ऐसा हो गया है कि 12 साल के बच्चे भी बाइक व स्कूटी पर रेस लगाते नजर आ रहे हैं. दूसरों से ज्यादा खतरावर्तमान हालात में इतना काफी नहीं है कि आप यातायात नियम का पूरी तरह पालन कर वाहन चला रहे हैं. सुरक्षित यात्रा के लिए जरूरी है कि सामने या पीछे से आ रही गाड़ी के चालक भी इसका ख्याल रख रहे हों. अन्यथा अपका दुर्घटनाग्रस्त होना तय है. कारण लहरिया कट बाइकिंग आम हो गयी है. इसलिए दरभंगावासी दूसरों से ज्यादा खतरा महसूसते हैं. घूम-घूमकर करनी होगी चेकिंगएसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी के निर्देश पर इन दिनों जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है, लेकिन अधिकांश स्थलों पर थाना के सामने या फिर किसी खास चिन्हित स्थल पर ही यह चेकिंग की जाती है. लिहाजा नियम तोड़नेवाले रास्ता काटकर गली-कूची से निकल जाते हैं. इस पर भी प्रशासन को नजर रखनी होगी. लोगों का मानना है कि अगर घूम-घूमकर चेकिंग की जाये तो वह अधिक प्रभावी होगा. लोगों को भी होना होगा जागरूकइन दिनों प्रशासन की ओर से सड़क जागरूकता सप्ताह चल रहा है. प्रशासन इस बहाने लोगों को यातायात नियम के पालन के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जब तक लोग खुद इसके प्रति गंभीर नहीं होंगे, तबतक पूरी सफलता मिलनी कठिन होगी. इसलिए जरूरत है कि अभिभावक अपने बच्चों के हाथ मं बाइक की चाबी न दें. साथ ही जब खुद सड़क पर उतरें तो ट्रैफिक रुल का पूरा पालन करें. वन वे को सख्ती से करना होगा लागूसुरक्षित यात्रा के लिए वन वे नियम को सख्ती से लागू करवाना होगा. कारण इसी वजह से जाम भी लगता है और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. साथ ही सिकुड़ रही सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना होगा. यह बहाल रहे इसके लिए इसकी निगहबानी भी करनी होगी.
सड़क सुरक्षा: जागरूकता के साथ उठाने होंगे सख्त कदम
सड़क सुरक्षा: जागरूकता के साथ उठाने होंगे सख्त कदम अंडर एज बाइक चालकों पर लगाना होगा लगामबिना लाइसेंस के चलाते हैं फर्राटे से बाइकटीन एजर्स के अभिभावकों पर कसनी होगी नकेलवन वे नियम को करना होगा सख्ती से लागूफोटो. 3 व 4परिचय. वन वे नियम की धज्जी उड़ा रहे ऑटो चालक व ट्रिपल लोड बाइकिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement