22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षतग्रिस्त राजकिला से आतंकित हैं हसनचक के लोग

क्षतिग्रस्त राजकिला से आतंकित हैं हसनचक के लोग बार-बार भूकंप के झटके ने उड़ायी नींद फोटो संख्या-17परिचय- राजकिला का क्षतिग्रस्त दीवार दरभंगा. विगत दस वर्षों से बार-बार भूकंप के झटके से राजकिला की दीवार की दरार अब दहशतनुमा बन गया है. ऐसी स्थिति में बार-बार भूकंप के झटके के बाद राजकिला के अगल-बगल रहनेवालों की […]

क्षतिग्रस्त राजकिला से आतंकित हैं हसनचक के लोग बार-बार भूकंप के झटके ने उड़ायी नींद फोटो संख्या-17परिचय- राजकिला का क्षतिग्रस्त दीवार दरभंगा. विगत दस वर्षों से बार-बार भूकंप के झटके से राजकिला की दीवार की दरार अब दहशतनुमा बन गया है. ऐसी स्थिति में बार-बार भूकंप के झटके के बाद राजकिला के अगल-बगल रहनेवालों की रात किस आशंका के बीच कटती होगी, यह सहज अनुमान किया जा सकता है. जिला व नगर निगम प्रशासन ने किला के तीन ओर सड़क किनारे अपना बोर्ड (राजकिला क्षतिग्रस्त है, इसीलिए इस मार्ग के बदले वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें) टांगकर अपने दायित्व का इतिश्री मान लिया है. लेकिन किला के ठीक सटे सड़क किनारे बसने वाले लोगों को हरवक्त दहशत का साया ही मंडराता दिखता है. नाका नंबर 3 के गोपाल प्रसाद गुप्ता ने उस मुहल्ले के करीब चार दर्जन लोगाें का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. इसमें क्षतिग्रस्त किला के निकट रहनेवाले परिवारों की जान-माल की सुरक्षा के तहत उक्त क्षतिग्रस्त दीवार को तोड़ने की गुहार की गयी. लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई पहल नहीं देख मुहल्लावासी अब जन आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है. श्री गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही प्रशासन को पुन: इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें