28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन के निरीक्षण में 14 शक्षिक अनुपस्थित

तीसरे दिन के निरीक्षण में 14 शिक्षक अनुपस्थित सिंहवाड़ा. बीडीओ डा.शशि प्रकाश लगातार तीसरे दिन भी शनिवार को आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पहले मध्य विद्यालय बिरदीपुर पहुंचे जहां प्रधानाध्यापक चन्द्र भूषण ठाकुर सहित 8 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. वहीं मध्याहृन भोजन के किचेन शेड के अंदर एवं […]

तीसरे दिन के निरीक्षण में 14 शिक्षक अनुपस्थित सिंहवाड़ा. बीडीओ डा.शशि प्रकाश लगातार तीसरे दिन भी शनिवार को आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पहले मध्य विद्यालय बिरदीपुर पहुंचे जहां प्रधानाध्यापक चन्द्र भूषण ठाकुर सहित 8 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. वहीं मध्याहृन भोजन के किचेन शेड के अंदर एवं बाहर फैले गंदगी को लेकर प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी. उसके बाद मध्य विद्यालय अरई पहुंचे. वहां भी प्रधानाध्यापक संतोष ठाकुर सहित 5 शिक्षक अनुपस्थित थे. फिर वे मध्य विद्यालय सढ़वारा पहुंचे जहां सभी शिक्षक उपस्थित थे. लेकिन विद्यालय के बच्चे पढ़ते कही और है और भोजन कही और करते हैं. इसकी भी जानकारी बीडीओ ने प्रधानाध्यापक से ली. फिर नव प्राथमिक विद्यालय सढ़वारा गये वहां सभी शिक्षक उपस्थि थे लेकिन भवन के अभाव मे बच्चे बाहर में ही पढ़ाई कर रहे थे. उसके बाद प्राथमिक विद्यालय उर्दू कन्या बरहुलिया पर गये जहां शिक्षिका कहकशां नाज अनुपस्थित थी. वही करीब 10 बजे तक किचेन शेड मे ताला लटका हुआ था. फिर वे नव प्राथमिक विद्यालय हरपुर पहुंचे. जहां सभी शिक्षक उपस्थित थे. फिर वे बुनियादी विद्यालय हरपुर होते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलहा सबौल पहुंचे जहां बच्चों की उपस्थिति नही बनी हुई थी. जिसे जब्त कर बीडीओ अपने साथ ले आये. इस तरह शनिवार को कुल 14 शिक्षक अनुपस्थित थे. उधर बीडीआो शशि प्रकाश के इस कार्यशैली से जहां अभिभावकों मे काफी प्रसन्ता है. वही प्रखण्ड के शिक्षकों मे हड़कंप है. वही उपप्रमुख एजाज अतहर बबलू ने कहा कि इनका कार्य शैली स्वागत योग्य है. जिससे समाज मे अच्छा संदेश जा रहा है . यदि यह प्रक्रिया इसी तरह जारी रहा तो निश्चित रूप से इसका अच्छा परिणाम आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें