आवंटन के बावजूद नहीं हो रहा कन्या विवाह योजना की राशि का वितरण बिरौल. सरकार के विभिन्न जनहितैषी योजनाओं में एक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रखंड में फ्लॉप साबित हो रहा है. करीब पांच माह से इस योजनाआें का लाभ लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है़ मालूम हो कि बिरौल प्रखंड में कन्या विवाह योजना के सामान्य घटक में 8 लाख बीस हजार पांच सौ पचासी रूपये का आवंटन है. वहीं विशेष घटक में 3 लाख 46 हजार एक सौ 76 रुपये आवंटन प्राप्त है. इसके बावजूद कन्या विवाह योजना का लाभ लाभुक को नहीं दिया जा रहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार समान्य और विशेष घटक में कुल 808 आवेदन प्राप्त है. यह केवल वर्ष दिसम्बर 2015 तक के हैं. वही जनवरी 2016 में करीब 25 आवेदन प्राप्त हो चुके है़ं चक्कर लगा रहे लाभुक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभ के लिए प्रत्येक दिन सुदूर क्षेत्र से लाभुक प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. जिला से दिशा निर्देश मिलने के बाद राशि वितरित किये जाने की बात अधिकारी कहते हैं. इससे सरकार जनहितैषी योजना फिलहाल ठप है. जिले के सभी प्रखंडों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ठप पड़ी है़ विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस योजना से संबंधित कई प्रखंडों के द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं सौंपे गये हैं. जो प्रखंड सौंप चुके है़ं उसको भी वितरण से रोक दिया गया है. जिला से कहा जा रहा है कि पूरे प्रखंड से उपयोगिता आ जाने के वाद ही लॉक खुलेगा. बिरौल से तीन बार उपयोगिता प्रमाण पत्र जिले को भेजा जा चुका है़ परंतु दूसरे प्रखंड की लापरवाही की भेंट बिरौल को भी झेलनी पड़ रही है़ अनुमंडल के बिरौल ,कुशेश्वरस्थान पूर्वी ,कुशेश्वरस्थान पश्चिमी ,गौड़ाबौराम ,घनश्यामपुर ,किरतपुर के प्रखंड में यह योजना ठप पड़ी हैबोले अधिकारी ::::::::::कन्या विवाह योजना काफी महत्वपूर्ण योजना है. इस मामले को जिलाधिकारी के समक्ष रखूंगा. उनका दिशा निर्देश मिलने के बाद सभी प्रखंडों में इसका वितरण कराया जायेगा. मो. शफीक एसडीओ बिरौल
BREAKING NEWS
आवंटन के बावजूद नहीं हो रहा कन्या विवाह योजना की राशि का वितरण
आवंटन के बावजूद नहीं हो रहा कन्या विवाह योजना की राशि का वितरण बिरौल. सरकार के विभिन्न जनहितैषी योजनाओं में एक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रखंड में फ्लॉप साबित हो रहा है. करीब पांच माह से इस योजनाआें का लाभ लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है़ मालूम हो कि बिरौल प्रखंड में कन्या विवाह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement