21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 जिलों की पुलिस चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन

20 जिलों की पुलिस चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन दो प्रक्षेत्र से जुड़े हैं रंगदारी-हत्या के मामलेमुजफ्फरपुर आइजी के निर्देशन में चलेगा अभियानफोटो. 20परिचय. बैठक करते मुजफ्फरपुर आइजी पारसनाथ, साथ में दरभंगा आइजी अमित कुमार जैन, डीआइजी उमाशंकर सुधांशु व अन्य पुलिस पदाधिकारीदरभंगा: चर्चित अभियंता हत्या कांड व रंगादारी को लेकर विभिन्न कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हुए हमले […]

20 जिलों की पुलिस चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन दो प्रक्षेत्र से जुड़े हैं रंगदारी-हत्या के मामलेमुजफ्फरपुर आइजी के निर्देशन में चलेगा अभियानफोटो. 20परिचय. बैठक करते मुजफ्फरपुर आइजी पारसनाथ, साथ में दरभंगा आइजी अमित कुमार जैन, डीआइजी उमाशंकर सुधांशु व अन्य पुलिस पदाधिकारीदरभंगा: चर्चित अभियंता हत्या कांड व रंगादारी को लेकर विभिन्न कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हुए हमले के मामले में अब 20 जिलाें की पुलिस एक साथ काम करेगी. दरभंगा व मुजफ्फपुर प्रक्षेत्र के सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारी आपसी तालमेल बैठाकर इसमें शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए ऑपरेशन चलायेंगे. बुधवार को मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के आइजी पारस नाथ ने यहां समीक्षात्मक बैैठक में यह निर्देश दिया. वे खुद इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करेंगे. उन्हांेने बैठक में कहा कि रंगदारी की मांग व नहीं देने पर हमला की घटना दरभंगा के अतिरिक्त मुजफ्फपुर प्रक्षेत्राधीन इलाक ों मंे हाल के दिनों में हुई हैं. इसमें एक ही तरह के गिरोह के संलिप्त होने के संकेत मिल रहे हंै. इसलिये संयुक्त अभियान चलाने की जरूरत है. अलग-अलग काम करने से अधिक श्रम में सफलता के आसार कम रहते हैं. वहीं अगर संयुक्त रूप से अभियान चले तो जल्द ही सफलता हाथ आ जायेगी. सूत्रों के अनुसार श्री नाथ ने इस ऑपरेशन की एक-एक गतिविधि की जानकारी देने को कहा है. साथ ही अपराधियों के बावत मिलनेवाली सूचनाओं को भी शेयर करने को कहा. ताकि उसे आसानी से दबोचा जा सके. साथ ही इससे दबिश भी बढ़ेगी. सनद रहे कि दरभंगा में सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंताओं की हत्या के अलावा गोपालगंज मंे पुल निर्माण कार्य में लगी वष्ठिा कंपनी पर रंगदारी के लिए अपराधियों ने फयारिंग कर दी थी. वहीं हाल ही में शिवहर में समाहरणायल से महज चंद कदम दूरी पर ही कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी फायरिंग कर दी गयी थी. वहीं दरभंगा की घटना के एक सप्ताह के भीतर ही शिवहर में रंगदारी की मांग की गयी थी. इसमें कुख्यात मुकेश पाठक व संतोष झा गिरोह के संलिप्त रहने की बात सामने आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें