35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेताओं की जयंती व पुण्यतिथि पर जगह जगह समारोह

कांग्रेस नेताओं की जयंती व पुण्यतिथि पर जगह जगह समारोह दरभंगा. पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की पुण्यतिथि बलिदान दिवस तथा दिवंगत विधान पार्षद डा. नीलांबर चौधरी की पुण्यतिथि पर क्रांग्रेसजनों ने जगह-जगह समारोह आयोजित कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम चौधरी […]

कांग्रेस नेताओं की जयंती व पुण्यतिथि पर जगह जगह समारोह दरभंगा. पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की पुण्यतिथि बलिदान दिवस तथा दिवंगत विधान पार्षद डा. नीलांबर चौधरी की पुण्यतिथि पर क्रांग्रेसजनों ने जगह-जगह समारोह आयोजित कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में समारोह में कांग्रेस जनों ने दोनों नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्व. ललित नारायण मिश्र का बिहार एवं दरभंगा के विकास में अविस्मरणीय योगदान है. सभा में रामपुकार चौधरी, रतिकांत झा, विभूति कुमार झा, जलालुद्दीन साहिल, जयशंकर चौधरी, देवेंद्र मोहन मिश्र, कन्हैया झा, मनोज झा, कौशल किशोर झा, राजा अंसारी, अरशद हुसैन ने विचार व्यक्त किये. दूसरी ओर जिला संयोजक डा. पवन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मेयर अजय जालान ने कहा मिथिलांचल के विकास में उनकी महती भूमिका रही है. रामनारायण झा ने इन दोनों नेताओं को कांग्र्रेस का सच्चा सिपाही बताया. विजय कुमार झा कीअध्यक्षता में गंगासागर में आयोजित समारोह में जितेंद्र पटेल, दीपक कुमार मिश्रा, डा. विनोदानंद झा, कौशल किशोर ठाकुर, डा. प्रीति झा, केडी यादव, देव कुमार गुप्ता, सीमा कुमारी सहित कई लोग थे. कुलपति के नेतृत्व में प्रतिमा पर माल्यार्पणकुलपति डा. साकेत कुशवाहा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्व. मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर कुल सचिव डा. अजित कुमार सिंह, कुलानुशासक डा .अजय नाथ झा, उपकुलसचिव विजय कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव, मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. रहमतुल्लाह, डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी. संगीत नाट्य विभाग स्थित गांधी सदन में शांति भवन का गायन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें