35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशेबाज दोस्तों की नहीं मानी बात तो मारा चाकू

नशेबाज दोस्तों की नहीं मानी बात तो मारा चाकू कहा, नशापान करो या पैसा दो बात नहीं मानने पर किया प्रहार दरभंगा. किशोर अवस्था में नशे का शिकार बन नशापान के लिए मारपीट व छिनतई जैसी घटनाएं जिले में तेजी से बढ़ती जा रही है. शहर में कई ऐसी जगह है जहां ऐसे लड़कों का […]

नशेबाज दोस्तों की नहीं मानी बात तो मारा चाकू कहा, नशापान करो या पैसा दो बात नहीं मानने पर किया प्रहार दरभंगा. किशोर अवस्था में नशे का शिकार बन नशापान के लिए मारपीट व छिनतई जैसी घटनाएं जिले में तेजी से बढ़ती जा रही है. शहर में कई ऐसी जगह है जहां ऐसे लड़कों का जमावड़ा लगा रहता है. इसी क्रम में रविवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेंता के पास एक 28 वर्षीय युवक के सिर पर प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जख्मी बेंता ओपी क्षेत्र के अयाची नगर निवासी नसीब मंडल का पुत्र सोहन कुमार बताया जाता है. इसे गंभीर अवस्था में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इस संबंध में सोहन ने बताया कि वह बाइक से लहेरियासराय से वापस घर लौट रहा था. बेंता चौक से आगे कुछ दूरी पर मैजिक में बैठकर चार लड़के नशापान कर रहे थे. उनलोगाें से परिचित होने के कारण वह भी वहां रूक गया. बाद में उन युवकों ने इसे नशा करने के लिए कहा. नशा नहीं करने पर पैसे देने के लिए बोलने लगे. इसी कारण विवाद बढ़ता गया. बात मारपीट तक पहुंच गयी. पीड़ित की मानें तो चारों युवक में से एक मुरारी झा ने चाकू से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. शेष तीन अन्य युवक चीकू मल्लिक सहित तीनों हक्के-बक्के होकर चुपचाप देखते रहे. इधर बेंता थाना प्रभारी के अनुसार घटनास्थल का मुआयना करने के बाद एक बीयर की बोतल टूटा हुआ अवस्था में पायी गयी. साथ ही बांस का छोटा टूकड़ा भी मिला. खैर प्रहार किस चीज से किया गया यह तो जांच के बाद सामने आयेगा, वैसे लोगों के अनुसार बेंता क्षेत्र नशापान के लिए सुरक्षित जोन बनता जा रहा है. देर रात तक नशे के आदी यहां नशा का उपयोग करते देखे जाते हैं. आये दिन इस क्षेत्र में नशापान कर मारपीट की घटना सामने आती है. कुछ दिन पूर्व ही अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे दवा विक्रेता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चौधरी (महाराजजी) को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. पुलिस मामले में लापरवाह बनी हुई है. एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें