केवटी में एड्स रोगियों की संख्या में इजाफा लोग चेते नहीं तो स्थिति होगी भयावहकेवटी. प्रखंड क्षेत्र में एड्स रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. बीते वर्ष 2015 मेंं सबसे ज्यादा 28 रोगी चिह्नित किये गये. यह आंकड़ा 8 वर्षों में सबसे ज्यादा है. मालूम हो कि वर्ष 2015 में 4 माह अप्रैल-जुलाई किट के अभाव में जांच ठप रहा. सूत्रों की माने तो अगर चार माह जांच बाधित नहीं रहती तो आंकड़ा 36 से ज्यादा रहती. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक चिकित्सा केंद्र केवटी रनवे के 2015 में आंकड़ा ये था.वर्ष रोगी2015 282014 222013 212012 122011 152010 122009 112008 21प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्ष 2008 से ही समेकित परामर्श एवं जांच केंद्र की सुविधा उपलब्ध है. आंकड़ा से स्पष्ट है कि प्रखंड क्षेत्र के वर्ष 2012 से रोगी की संख्या दिनानुदिन बढ़ रही है. समय रहते स्वास्थ्य विभाग, स्वयंसेवी संस्था, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी जागरूक नहीं हुए तो यह क्षेत्र एड्स का डेंजर जोन बनकर रह जायेगा. सिर्फ सरकारी आंकड़ों की बात करें तो आनेवाले समय में यह चौकाने वाला हो सकता है.
BREAKING NEWS
केवटी में एड्स रोगियों की संख्या में इजाफा
केवटी में एड्स रोगियों की संख्या में इजाफा लोग चेते नहीं तो स्थिति होगी भयावहकेवटी. प्रखंड क्षेत्र में एड्स रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. बीते वर्ष 2015 मेंं सबसे ज्यादा 28 रोगी चिह्नित किये गये. यह आंकड़ा 8 वर्षों में सबसे ज्यादा है. मालूम हो कि वर्ष 2015 में 4 माह अप्रैल-जुलाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement