23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों के भीतर गिरफ्तार होंगे इंजीनियर हत्याकांड के आरोपी

दरभंगा : जिला के प्रभारी मंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर इंजीनियर हत्याकांड के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा. असामाजिक तत्वों को जेल पहुंचाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर […]

दरभंगा : जिला के प्रभारी मंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर इंजीनियर हत्याकांड के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा. असामाजिक तत्वों को जेल पहुंचाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहींं होती. जनता के सहयोग से पुलिस जल्द अपराधियों को धर दबोचेगी. मंत्री ने कहा कि आमलोगों से भयमुक्त होकर अपना काम करने का आह्वान किया और कहा सरकार आपके दु:ख सु:ख का ख्याल रखेगी. उन्होंने सरकार के संकल्पों को दुहराते हुए कहा कि घर-घर पानी, घर घर बिजली, स्लम एरिया में पीसीसी सड़के हमारी प्राथमिकता सूची में है.

… तो पेट खराब हो जायेगा
समारोह में अपने संबोधन के दौरान मंत्री श्री हजारी ने कहा कि सिर्फ कृषि उपकरणों में दी जा रही सब्सीडी का लाभ किसानों को मिले. यह देखना भी विभाग के अधिकारियों का काम है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में कैसे काम होता है. यह सब जानते हैं. लेकिन सब कुछ की सीमा है. अधिक खाने पर पेट खराब हो जायेगा. सो सब कुछ दायरे में रहकर करें तो ठीक नहीं तो परिणाम ……. होगा! मंच से यह नसीहत सुन पंडाल में बैठे लोग अवाक रह गये. वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों की नजरें झुकी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें