दरभंगा : केंद्र सरकार की ओर से लागू होने वाले सातवें वेतन आयोग को लेकर सौंपी गयी रिपोर्ट की अनुशंसा के विरोध में बुधवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने प्रदर्शन किया.
Advertisement
सातवें वेतन आयोग को ले कर्मचारी यूनियन का प्रदर्शन
दरभंगा : केंद्र सरकार की ओर से लागू होने वाले सातवें वेतन आयोग को लेकर सौंपी गयी रिपोर्ट की अनुशंसा के विरोध में बुधवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने प्रदर्शन किया. यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष बीसी पाठक के नेतृत्व में दरभ्ंागा जंकशन पर कर्मियों ने एआइआरएफ की कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये […]
यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष बीसी पाठक के नेतृत्व में दरभ्ंागा जंकशन पर कर्मियों ने एआइआरएफ की कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में प्रदर्शन करते हुए डीआरएम को संबोधित मांगों का स्मारपत्र आइओडब्ल्यू दिलीप कुमार को सौंपा. इसमें कहा गया कि अगर शीघ्र प्रशासन ने इन मांगों पर तवज्जो नहीं दी तो आगामी 11 व 12 फरवरी को स्टाइक बैलेट व महाप्रबंधक को इसकी नोटिस 19 फरवरी को दी जायेगी.
इसपर भी मंत्रालय ने नहीं माना तो सात मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दिया जायेगा. मौके पर केएन यादव, ए नंदी, एएन खान, राकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, अंजू सिन्हा, अवधेश कुमार सिंह, बीएन लाल दास, नरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, अजय कुमार, मुश्ताक याहिया आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement